देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राज्य की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि टैबलेट में शिक्षण सामग्री पहले से ही अपलोड रहेगी.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में झंडावंदन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं, उन्होंने कई घोषणाएं भी की.
सीएम ने की ये घोषणाएं
सीएम ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं. हमने उन बच्चों की देखभाल के लिए वात्सल्य योजना शुरू की है, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड महामारी से खो दिया है. उन्हें 21 साल की उम्र तक योजना के तहत 3,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा. बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की प्रशंसा करते हुए धामी ने कहा कि उन्होंने राज्य को गौरवान्वित किया है. अपनी सफलता से प्रेरणा लेते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और पोषण देने के लिए एक नई खेल नीति बनाने का फैसला किया है. धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से राज्य के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की भी सिफारिश की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dehradun news, Free Mobile, Independence day, Pushkar Singh Dhami, Tablet, Uttarakhand CM Announcements, Uttarakhand news, उत्तराखंड