गैरसैंण सत्र में हुए घमासान को लेकर कांग्रेस और भाजपा में शिकवे-शिकायतों का दौर जारी है. शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ केके पाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन दिया.
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने वाले भाजपा विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की मांग की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा विधायकों ने सदन में जिस तरह से आचरण किया उससे ऐसा लगा जैसे यूपी जैसी स्थिति भाजपाई पैदा करना चाहते थे.
पीसीसी चीफ ने कहा कि माइक फेंकना और गाली करना यूपी के सदन में होता है और हम देवभूमि में इस तरह की राजनीतिक संस्कृति पनपने नहीं देंगे. किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल हम सभी के संरक्षक हैं और इसलिए हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो सदन के भीतर अशोभनीय व्यवहार करने वाले भाजपा विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2015, 15:14 IST