कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी विधायकों और मंत्रियों को स्थाई राजधानी के मुद्दे पर अपनी राय सोच समझकर रखने की हिदायत दी है. मंत्री इंदिरा हृदयेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि अभी देहरादून के मसले पर संगठन और सरकार का मंथन चल रहा है. राजधानी का मसला भाजपा ने उलझाया है ऐसे में कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर बयानबाजी से दूर रहें तो बेहतर है.
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में पार्टी के अधिवेशन में राजधानी मुद्दे पर तमाम तरीके के सुझाव आए. इन सुझावों पर पार्टी के अंदर अभी विचार मंथन किया जा रहा है. ऐसे में पार्टी नेताओं का सार्वजनिक तौर पर इस तरह की राय रखने का औचित्य ही क्या है.
मंत्री इंदिरा हृदयेश की ओर से राज्य की स्थाई राजधानी दून में बनाए जाने के बयान पर सीएम खेमे ने सधी प्रतिक्रिया दी है. सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि स्थाई राजधानी के मुद्दे पर सभी अपने सुझाव दे रहे हैं और सीएम हरीश रावत भी इसी मंशा के साथ काम कर रहे हैं. सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राजधानी के मुद्दे पर सबकी सहमति बने और गैरसैंण भावना का भी ध्यान रखा जाए प्रदेश सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2015, 22:50 IST