देहरादून. पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. पूरा देश लॉकडाउन में है लेकिन सीमा पर हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा रहे हैं. रविवार तड़के पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ रोकने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक सूबेदार समेत 5 जवान शहीद हो गए. इनमें से दो जवान उत्तराखंड के भी हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद हुए उत्तराखंड के दो शहीदों को नमन किया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो जवान रुद्रप्रयाग के देवेंद्र सिंह और पौड़ी गढ़वाल के अमित कुमार अंथवाल शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने दोनों जवानों की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है.
बता दें कि रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ 15 घंटे से भी देर तक चली. इस मुठभेड़ में सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हुए हैं.
शहीदे हुए जवानों में उत्तराखंड के दो जवान शामिल हैं. देवेंद्र सिंह रुद्रप्रयाग और पैरा ट्रूपर अमित कुमार पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 06, 2020, 11:26 IST