होम /न्यूज /उत्तराखंड /Famous Momos Dehradun: देहरादून की हॉट ड्राइव अंगीठी, यहां मिलते हैं लजीज अफगानी मोमो

Famous Momos Dehradun: देहरादून की हॉट ड्राइव अंगीठी, यहां मिलते हैं लजीज अफगानी मोमो

X
शॉप

शॉप पर आपको कई प्रकार के मोमो मिल जाएंगे.

Dehradun Momos: यह शॉप देहरादून के धर्मपुर के नेहरू कॉलोनी में स्थित है, जहां आपको तंदूरी मोमो, चीज मोमो, अफ़गानी मोमोज ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- हिना आज़मी

    देहरादून. उत्तराखंड में ‘सिटी ऑफ लव’ देहरादून के लोगों को अगर किसी से लव है तो वह मोमो हैं. जी हां, देहरादून के लोगों को मोमो बहुत पसंद होते हैं. हो भी क्यों न, यहां के मोमोज में बात ही कुछ ऐसी है कि अगर कहीं मोमो बन रहे हो और कोई इंसान वहां से गुजर रहा हो, तो इसकी खुशबू से ही लोग खिंचे चले आने पर मजबूर हो जाते हैं. वै

    से तो देहरादून की वादियां और देहरादून का स्ट्रीट फूड बाहरी लोगों को भी बहुत पसंद आता है लेकिन सबसे ज्यादा लोग यहां पसंद करते हैं मोमो खाना. देहरादून में कई जगह पर कई तरह के मोमो बनाए जा रहे हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको तंदूर की महक के साथ कई फ्लेवर में मोमो खाने के लिए मिल जाएंगे. हम बात कर रहे हैं देहरादून की हॉट ड्राइव अंगीठी की.

    बात जब अंगीठी की आती है, तो हमारे जेहन में गांव की मिट्टी का ख्याल आता है और स्वाद भी वही जो पुराने वक़्त में हमारी दादी-नानी के खाने का स्वाद होता था. जिस तरह अंगीठी पर बने खाने को कोई टक्कर नहीं दे सकता है, उसी तरह उस पर बनने वाले मोमो भी किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं.

    नेहरू कॉलोनी में है ये शॉप

    दरअसल, हम आपको जिस दुकान के मोमो के बारे में बता रहे हैं वह है हॉट ड्राइव अंगीठी. यह शॉप देहरादून के धर्मपुर के नेहरू कॉलोनी में स्थित है, जहां आपको तंदूरी मोमो, चीज मोमो, अफ़गानी मोमोज, अचारी मोमो, पनीर मोमो, मसाला मलाई मोमो, मलाई पनीर मोमो जैसे कई तरह के मोमो मिल जाएंगे.

    हॉट ड्राइव अंगीठी के संचालक गुरुविंदर सिंह ने बताया कि साल 2012 में सचिन कपूर ने यह दुकान शुरू की थी, जहां उन्होंने तंदूरी मोमो लोगों को खिलाना शुरू किया. जब लोगों को यह पसंद आए तो उन्होंने इसकी कई वैरायटी बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट किए और कई तरह के मोमो बनाना शुरू कर दिया. लोगों को यह इतने पसंद आते हैं कि यहां लोग सिर्फ देहरादून से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश आदि से खाने आते हैं.

    देहरादून की राधिका बताती हैं कि वह अपने परिवार के साथ यहां मोमो खाने आती हैं. उन्हें यहां के अफगानी और अचारी मोमोज बहुत पसंद हैं. इसी के साथ ही उन्हें यहां कि चाप भी बहुत पसंद है. देहरादून की मूल निवासी जो लंबे वक्त से मुंबई में रह रही हैं, वह देहरादून के स्ट्रीट फूड को बहुत मिस कर रही थी, इसीलिए वह यहां हॉट ड्राइव अंगीठी में मोमो खाने आई. उनका कहना है कि मुंबई में मुंबई के अपने स्ट्रीट फूड तो ढंग के मिलते हैं लेकिन मोमो ढंग के नहीं मिलते हैं.

    हॉट ड्राइव अंगीठी में आपको मिलेंगे कई लजीज फ्लेवर

    यहां आपको तंदूरी मोमो चीज, मोमो, अफ़गानी मोमो, अचारी मोमो, पनीर मोमो, मसाला मलाई मोमो, मलाई पनीर मोमो, वेज डंपलिंगग मोमो, नॉन वेज डंपलिंग मोमो, वेज वाइट पान 99 मोमो, कुरकुरे पनीर मोमो, कुरकुरे चीज मोमो, केएफसी मलाई मोमो, अंगीठी स्पाइस रगड़ा मोमो, नॉनवेज अंगीठी रगड़ा चिकन मोमो और नॉन वेज चिली डेविल मोमो मिल जाएंगे. इनकी कीमत 60 रुपये से शुरू होकर 180 रुपये तक है.

    कैसे पहुंचे हॉट ड्राइव अंगीठी?

    अगर आप भी हॉट ड्राइव अंगीठी के मोमो का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप देहरादून के धर्मपुर के नेहरू कॉलोनी जाइए. जहां आपको ये लजीज मोमो खाने के लिए मिल जाएंगे. आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 8077250004 पर संपर्क कर सकते हैं.

    Tags: Dehradun news, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें