होम /न्यूज /उत्तराखंड /Uttarakhand Chunav: रुद्रपुर MLA ठुकराल समेत इन 6 बागियों को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

Uttarakhand Chunav: रुद्रपुर MLA ठुकराल समेत इन 6 बागियों को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं.

BJP Action Against Rebels : हाल में कांग्रेस ने बगावत करने वाले अपने नेताओं (Congress Rebels) पर सख्त कार्रवाई की थी. अ ...अधिक पढ़ें

देहरादून. उत्तराखंड में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस में बागी नेताओं की फेहरिस्त काफी बड़ी है, जिस पर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी सख्त रुख इख्तियार किया है. बीजेपी ने विवादों में घिरे रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल समेत उन 6 नेताओं को पाटी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है, जिन्होंने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंकी. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में इन 6 नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

इससे पहले कांग्रेस ने अपने बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निकालने का कदम उठाया था और तभी से ये सवाल उठ रहे थे कि अनुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा कब सख्त रुख इख्तियार करेगी. चौहान ने बागी नेताओं पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए जबसे कांग्रेस और भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, तभी से कुछ नेता टिकट न मिलने से अंसतुष्ट थे और उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था.

भाजपा ने इन्हें किया निष्कासित

उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने आधा दर्जन बागी नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हें पार्टी से निष्कासित करने के पत्र जारी किए.

1. कर्णप्रयाग से टीका प्रसाद मैखुरी

2. धनौल्टी से महावीर सिंह रांगड़

3. डोइवाला से जितेंद्र नेगी

4. भीमताल से मनोज शाह

5. कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान

6. रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल

" isDesktop="true" id="3990184" >

बीजेपी के इन बागी नेताओं पर सवाल?

राजकुमार ठुकराल ने टिकट न मिलने पर भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था, लेकिन और भी भाजपा नेताओं ने खुली बगावत की है, जिन पर अभी बीजेपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का ऐलान नहीं किया है. इनमें टिहरी सीट से कांग्रेस का टिकट पाने वाले धनसिंह नेगी, कांग्रेस जॉइन करने वाले हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, संजीव आर्य जैसे नेता भी शामिल हैं.

इनके अलावा, किच्छा से अजय तिवारी, घनसाली से दर्शनलाल आर्य, लालकुंआ में पवन चौहान, कुंदन मेहता और रानीखेत में दीपक करगेती जैसे भाजपाइयों के नाम भी चर्चा में बने हुए हैं, जो पार्टी के विरोध में चुनाव मैदान में सक्रिय बताए जा रहे हैं.

Tags: Uttarakhand Assembly Election, Uttarakhand BJP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें