देहरादून. उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर अब सस्पेंस खत्म होने का समय बहुत करीब आ गया है. सत्तारूढ़ भाजपा आज गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के मूड में आ चुकी है. बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश स्तर से जो दावेदारों के जो नाम भेजे गए थे, उन पर चर्चा के बाद ज़्यादातर सीटों पर सहमति पार्टी बना चुकी है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर तक पार्टी बड़ा ऐलान कर सकती है. वहीं, कांग्रेस के भीतर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कुछ पेंच फंस गए हैं और आज की जगह कल कोई घोषणा हो सकती है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री अजेय अब भी दिल्ली में बने हुए हैं. 16 जनवरी को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर दावेदारों के नामों को लेकर तैयार किया गया पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा गया था. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जो बैठक हुई, उसमें धामी, कौशिक के साथ ही, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह भी शामिल रहे. बताया जाता है कि भाजपा ने करीब 60 सीटों पर सहमति बना ली.
इन सीटों पर अभी और होगा मंथन
उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से भाजपा 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान आज कर सकती है. बाकी 10 सीटों पर उम्मीदवारों को बीजेपी दूसरे चरण में घोषित करेगी. ये वो सीटें होंगी, जिन पर फिलहाल विवाद की स्थिति बनी हुई है. उम्मीद थी कि बुधवार देर शाम तक बीजेपी पहली लिस्ट जारी करेगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि 50 से 60 सीटों पर कोई विवाद नहीं है और इन सभी पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.
डोइवाला जैसी सीटों पर फिर बनेगी रणनीति
उम्मीदवारों के बारे में चर्चा के दौरान ही एक खबर बुधवार को यह आई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला सीट से दोबारा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अचानक हुए इस फेरबदल के बाद इस सीट पर अब पार्टी दोबारा मंथन करेगी. इसी तरह, अन्य सीटों पर भी कुछ नामों को लेकर विवाद की स्थिति बनी है.
कांग्रेस कर रही है बीजेपी की लिस्ट का इंतज़ार?
अपने उम्मीदवारों को फाइनल करने के मामले में कांग्रेस के भीतर पेंच फंस गए हैं. आज कांग्रेस पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं करेगी. गुरुवार को एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज नहीं शुक्रवार को होगी. शुक्रवार शाम होने वाली इस बैठक के बाद कांग्रेस पहली लिस्ट पर कोई ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी में कुछ नेताओं के आने जाने और बीजेपी की घोषणा के मद्देनज़र कांग्रेस की पहली लिस्ट की घोषणा में देर हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttarakhand Assembly Election, Uttarakhand BJP, Uttarakhand Congress
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी