देहरादून. चार धाम यात्रा में अब बगैर रजिस्ट्रेशन करवाए पहुंचने वाले यात्रियों को मुसीबत हो रही है क्योंकि धामों से ऐसे लोगों को बड़ी संख्या में वापस भेजा जा रहा है. इधर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि चार धाम यात्री रजिस्ट्रेशन या बुकिंग स्लॉट के हिसाब से ही यात्रा पर आएं. रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको यात्रा के लिए एक तारीख अलॉट की जाती है और उसके हिसाब से ही धामों में एंट्री दिए जाने की व्यवस्था है. कुल मिलाकर आपको जानना चाहिए कि किस धाम में किस तारीख पर एंट्री मिल सकती है.
चूंकि शासन और प्रशासन ने हर धाम में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी है और हाल में रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है इसलिए अब इस नियम का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. अब एक दिन में चारों धामों में 42,000 यात्रियों से ज़्यादा को प्रवेश न देने के नियम हैं. इनके अनुसार बुकिंग स्लॉट तेज़ी से भर भी रहे हैं. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए बुकिंग 30 मई तक के लिए फुल हो चुकी है तो यमुनोत्री के लिए 31 मई तक. खबरों की मानें तो चारों धामों के लिए यात्रा 20 मई तक के लिए फुल है.
बुकिंग स्लॉट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in की मदद ले सकते हैं. यह भी कि आप पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर चार धाम या किसी भी धाम की यात्रा के लिए स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं. स्लॉट बुकिंग ऑफलाइन भी संभव है.
धामों में आसमानी कीमतें, कट रहे चालान
चार धाम पर पहुंच रहे श्रद्धालु लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि खाने, पीने और रहने की समस्या इसलिए खड़ी हो गई है कि कीमतें आसमान छू रही हैं. मसलन, केदारनाथ धाम में चाय 25 तो पराठा 150 रुपये में बेचा जा रहा है. इसी तरह यात्रा मार्ग में अनाप शनाप कीमतें वसूली जा रही हैं. पानी की एक बोतल 50 रुपये तक बिक रही है. बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर माप तोल विभाग व प्रशासन औचक चेकिंग कर ऐसे दुकानदारों के चालान काट रहे हैं, लेकिन स्थिति बरकरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Char Dham Yatra, Kedarnath Dham, Uttarakhand Tourism