देहरादून. चार धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख के बहुत करीब पहुंच चुकी है. केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों ही धामों में यात्रियों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है. पिछले चार दिनों से मौसम की मार अगर यात्रा पर न पड़ी होती तो यकीनन यह नंबर और ज़्यादा होता. इधर, चार धाम यात्रा में मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है. अनेक यात्री हृदय के या अन्य गंभीर रोगों के कारण दम तोड़ रहे हैं तो कुछ श्रद्धालु दुर्घटनाओं के भी शिकार हो रहे हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चार धाम में अब तक मारे गए 69 लोगों में 21 महिलाएं और 48 पुरुष शामिल हैं. धाम के हिसाब से देखें तो केदारनाथ में सबसे ज़्यादा 35 यात्रियों की मौत हुई है. इसके बाद यमुनोत्री में 19, बद्रीनाथ में 11 और गंगोत्री में 4 लोग काल के गाल में समाए. इधर पहाड़ों में लगातार हुई बारिश से चट्टानों व पत्थरों के गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगी धारा के पास मंगलवार को अचानक एक पत्थर गिरने से हेमकुंड की यात्रा पर आया सिख श्रद्धालु घायल हो गया.
— केदारनाथ यात्रा में मंगलवार को चार तीर्थयात्रियों की मौत की खबर आई.
— हाई अल्टीट्यूड क्षेत्र में हृदयाघात से 4 तीर्थयात्रियों की मौत हुई.
— महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 65 वर्षीय राय सिन्धे, यूपी के प्रतापनगर निवासी 56 वर्षीय रविन्द्र नाथ, मध्यप्रदेश निवासी 56 वर्षीय मानकुंवर नागर और राजस्थान के नाथवाड़ा निवासी 56 वर्षीय लता कमावत की हार्टअटैक से मौत हुई.
चारों धामों में पहुंचे 9 लाख 93 हजार श्रद्धालु
— गंगोत्री में 1 लाख 90 हजार
— यमुनोत्री में 1 लाख 39 हजार
— बद्रीनाथ में 3 लाख 15 हजार
— केदारनाथ में 3 लाख 40 हजार
— हेमकुंड साहिब में 7 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि भारी बरिश के चलते बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धामों के मार्ग जोखिम भरे हो गए. बद्रीनाथ के साथ ही यमुनोत्री में भी पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर आने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहा है कि मौसम सामान्य होने तक यात्री धैर्य रखें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग बारिश व बर्फबारी के चलते गिरे पारे के मद्देनज़र गंभीर रोगियों को भी सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Char Dham Yatra, Kedarnath yatra