देहरादून. चार धाम में श्रद्धालुओं की संख्या इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है. 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा में तीन हफ्ते बाद आंकड़े बता रहे हैं कि साढ़े दस लाख से ज़्यादा श्रद्धालु इस बार चारों धामों में पहुंच चुके हैं. सबसे ज़्यादा श्रद्धालु केदारनाथ और बद्रीनाथ में पहुंचे हैं. दूसरी तरफ, चारों ही धामों में श्रद्धालुओं की मौतों का सिलसिला भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. एक दिन में ही 11 मौतें दर्ज किए जाने के बाद कुल मौतों का आंकड़ा एकदम से उछलता दिखा.
चार धाम में मृतकों की संख्या अब 80 हो चुकी है. यह आधिकारिक आंकड़ा है और इसके मुताबिक ज़्यादातर मृतक वो हैं, जो पहले ही ब्लड प्रेशर या डायबिटीज़ जैसे हृदय रोगों से पीड़ित हैं. हाई अल्टिट्यूड और माउंटेन सिकनेस को ज़्यादातर मौतों का कारण स्वास्थ्य विभाग बता रहा है. बुधवार को एक दिन में 11 लोग काल कवलित हुए. इनमें से गंगोत्री धाम में 2, यमुनोत्री में 3, बद्रीनाथ में 1 और केदारनाथ में 5 यात्रियों की मौत हुई.
यमुनोत्री धाम से ताज़ा अपडेट देखें तो यात्रा पर आए यूपी के एक 67 वर्षीय श्रद्धालु की मौत हो गई. पिछले 24 घण्टों में यहां तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें से दो मृतक यूपी के हैं और एक महाराष्ट्र निवासी बताया गया है. महाराष्ट्र व यूपी के एक श्रद्धालु की मौत हार्ट अटैक से होना बताया गया है. यमुनोत्री में अब तक 23 श्रद्धालुओं की जान गई है.
कहां पहुंचे कितने श्रद्धालु?
चार धाम में कुल 10,57,000 श्रद्धालु पहुंचे.
गंगोत्री में 2,00,300 श्रद्धालु
यमुनोत्री में 1,49,000 श्रद्धालु
बद्रीनाथ में 3,41,000 श्रद्धालु
केदारनाथ में 3,57,000 श्रद्धालु
हेमकुंड साहिब में 8,700 श्रद्धालु
दो दिन पहले तक केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बाकी धामों से काफी आगे दिख रही थी, पर मौसम के चलते दो दिन केदारनाथ यात्रा कुछ घंटों के लिए बंद रहने के कारण बद्रीनाथ में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. बुधवार को क्षमता से कहीं अधिक 22,000 यात्री बद्रीनाथ पहुंच गए. चमोली के डीएम ने बताया कि बद्रीनाथ में श्रदालुओं की लाइन करीब 3 किमी लंबी दिख रही है. केदारनाथ में मौसम साफ होने व यात्रा खुलने से अब बद्रीनाथ में भीड़ घट रही है.
(अतिरिक्त इनपुट्स : देहरादून से सुनील नवप्रभात और उत्तरकाशी से बलबीर परमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Char Dham Yatra, Kedarnath yatra, Uttarakhand Tourism