खराब मौसम की परवाह किए बिना केदारनाथ में लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है.
देहरादून. कोरोना के चलते दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस साल श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खराब मौसम और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. 8 मई से लेकर अब तक 21,21,392 श्रद्धालु चार धाम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. इनमें से 7,39,752 बद्रीनाथ, 7,14,766 श्रद्धालु 6 मई से लेकर अब तक केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. इनमें से करीब 71,965 लोग ऐसे भी थे जो हेलिकॉप्टर से केदारनाथ तक पहुंचे थे.
वहीं गंगोत्री धाम की बात की जाए तो यहां पर अब तक 3,78,539 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. यहां पर श्रद्धालुओं का आना 3 मई से ही शुरू हो गया था. उधर यमनोत्री धाम में अभी तक 2,88,335 श्रद्धालु इस दौरान पहुंच चके हैं. गंगोत्री यमनोत्री के कुल श्रद्धालुओं की बात की जाए तो यहां अभी तक 6,66,874 लोग दर्शन कर चुके हैं.
Till date, 21,21, 392 pilgrims have reached Uttarakhand for Chardham Darshan. 7,39,752 pilgrims have reached the shrine from May 8th till date. 7,14,766 pilgrims have reached Kedarnath from May 6th till date. This also includes 71,965 pilgrims who arrived by helicopter. (1/2) pic.twitter.com/czBWTpZmUu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
लगातार चल रहा मौसम खराब
हालांकि केदारनाथ में लगातार मौसम खराब चल रहा है और प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील कर रहा है. तेज बारिश के बाद भस्खलन और फिसलन बढ़ने के चलते श्रद्धालुओं से सुरक्षित रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर दिन केदारनाथ में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Uttarakhand | Large number of devotees continue to reach Kedarnath despite yellow alert & heavy rains. SDRF put on all treks. Machines on landslide-prone highways. Identified spots on treks&highways where people can be made to stay if forced due to weather: DM Rudraprayag M Dixit pic.twitter.com/byQMyPRVxJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
जारी हुआ यैलो अलर्ट
रद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एम दीक्षित ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया हुआ है. तेज बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारानाथ पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लैंडस्लाइड के इलाकों में लगातार एसडीआरएफ की टीम भारी मशीनरी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात है. इसी के साथ हाइवे पर ऐसे स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं जहां पर किसी भी आपता स्थिति में यात्रियों को रोका जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chardham Yatra, Uttarakhand news