रविकांत/ देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वहीं 14 फरवरी को उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी भी कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस की तरफ से 22 जनवरी को उत्तराखंड के लिए 53 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस का दामन थामने वाले हरक सिंह रावत का भी नाम शामिल नहीं था.
बताया जा रहा है कि सोमवार को बाकी बची हुई 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए सीईसी की बैठक होगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली सीईसी की वर्चुअल मीटिंग में उत्तराखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता विपक्ष प्रीतम सिंह रहेंगे. सूत्रों के अनुसार हरीश रावत के चुनाव लड़ने को लेकर फैसला सिर्फ आलाकमान को लेना है, सूत्रों ने बताया की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि रावत पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं और उनके ऊपर चुनाव की जिम्मेदारी की भी है ऐसे में वो चुनाव लड़ने की बजाय प्रदेश में चुनाव लड़वाए.
हर विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने सर्वे भी करवाए हैं और रामनगर सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है. पार्टी को डर है कि अगर वो अपने सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत को रामनगर से मैदान में उतारते हैं तो वहां भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर न्यूज 18 से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हम रणनीति के तहत हरीश रावत के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे हैं. जहां तक हरक सिंह रावत का सवाल है तो उन्होंने अपनी बहु के लिए टिकट की मांग पार्टी के सामने रखी है और सीईसी की बैठक में पार्टी बाकी बची 17 सीटों पर फैसला लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, Bjp government, Congress Leader Harish Rawat, Pushkar Singh Dhami, Sonia Gandhi, Uttarakhand Assembly Candidate List, Uttarakhand Assembly Election 2022