रिपोर्ट: हिना आज़मी
देहरादून. कई लोग पालतू जानवरों को प्यार करते हैं, जो कुत्ता-बिल्ली आदि को पालना पसन्द करते हैं. आप में से भी कई पेट लवर होंगे लेकिन क्या आपने पालतू जानवर को हमेशा अपने साथ रखने वाले किसी शख्स को देखा है, जो पार्टी हो या किसी फंक्शन, बाजार हो या कहीं घूमने जाना हो, हर जगह अपने पेट को साथ ले जाये. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहने वाली मुस्कान बत्रा पिछले 10 महीने से एक छोटे से पक्षी को पाल रही है. इसका नाम चूचू है. मुस्कान उसे अपना दोस्त कहती हैं.
मुस्कान बत्रा ने बताया कि ‘चूचू’ के पंखों में कुछ परेशानी होने के कारण वह उड़ नहीं सकता है. इसलिए अक्सर वह मुस्कान के कंधे पर बैठा रहता है. मुस्कान रोज सुबह उठकर सबसे पहले अपने छोटे से दोस्त चूचू को देखती हैं. इसके बाद वह अपने काम पर लग जाती हैं. मुस्कान की वर्किंग टेबल पर चूचू को अपने ही साथ रखने के लिए भी मुस्कान ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जहां मुस्कान कंप्यूटर पर काम करती हैं, तो चूचू दाने चुगता है. अब बात के खाने की आ गई है, तो मुस्कान ने बताया कि चूचू पनीर और संतरे का बहुत शौकीन है. वहीं चूचू मुस्कान के साथ कुरकुरे, चिप्स और नमकीन खाता है. कुल मिलाकर मुस्कान के पल-पल का साथी है चूचू.
चूचू का जन्मदिन होगा खास
मुस्कान ने बताया कि जल्द ही चूचू का बर्थडे आने वाला है, जिसे वह सेलिब्रेट करने वाली हैं. मुस्कान का कहना है कि इंसान हो या जानवर सभी को भगवान ने बनाया है और इंसानों की तरह जानवर व पक्षियों में भी फीलिंग होती है. हमें इन्हें टाइम पर खाना देना चाहिए. पिंजरे से ज्यादा खुली हवा में सांस लेने देना चाहिए और इसी के साथ ही अगर वह बीमार हो जाये तो अच्छे चिकित्सक को दिखाकर इलाज करवाना चाहिए.उन्होंने बताया कि चूचू ऑस्ट्रेलियन बर्ड है, जिसे अंग्रेजी में बजरिगर और हिंदी में बजी कहते हैं. बता दें कि बजी मेलोप्सिटाकस वंश की प्रजाति का पक्षी है, जिसका नामकरण 1840 में जॉन गोल्ड ने किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news