होम /न्यूज /उत्तराखंड /कार में बीवी को बैठाकर करता था स्मैक की तस्करी, ताकि किसी को शक न हो लेकिन...

कार में बीवी को बैठाकर करता था स्मैक की तस्करी, ताकि किसी को शक न हो लेकिन...

पुलिस ने दंपति के पास से करीब 51 लाख रुपये की स्मैक बरामद की.

पुलिस ने दंपति के पास से करीब 51 लाख रुपये की स्मैक बरामद की.

Smack Smugglers: देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस स्मैक तस्कर जोड़ी को दबोचने के लिए देहरादून एसपी (ग् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हिना आजमी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम अशरफ (31) है और उसकी पत्नी का नाम साबदा (24) है. इनके पास से 50 लाख रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद की गई. ये दोनों पिछले काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस स्मैक तस्कर जोड़ी को दबोचने के लिए देहरादून एसपी (ग्रामीण) के निर्देशन में कई टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर उत्तराखंड नंबर की पंजीकृत एक कार को रोक लिया. कार की तलाशी में पति-पत्नी के पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दंपति को फौरन एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

आपके शहर से (देहरादून)

देहरादून
देहरादून

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दंपति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी अशरफ ने बताया कि वह दिहाड़ी पेंटर है. मिर्जापुर में वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जो स्मैक तस्करी का काम करता था. जल्दी पैसा कमाने के लालच में अशरफ इस गैरकानूनी धंधे में पड़ गया. उसने बताया कि वह स्मैक बरेली से कम दाम पर खरीद कर ला रहा था और वह उत्तराखंड में ऊंची कीमत पर इसे बेचने वाला था.

अशरफ ने बताया कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने कार में अपनी पत्नी को भी बैठा लिया. उसने सोचा कि महिला को गाड़ी में साथ बैठा देखकर पुलिस को उनपर शक नहीं होगा. इस बार पुलिस को उसके देहरादून आने की सूचना मिल गई थी. उसने कबूला कि वह स्मैक तस्करी के लिए पहले भी अपनी पत्नी को साथ लेकर चला है. पूछताछ के दौरान उसने यूपी, उत्तराखंड के कई ड्रग्स तस्करों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस अब सभी पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है.

दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में लेकर सील कर दिया है. पुलिस जांच में अशरफ के खिलाफ थाना सहसपुर और थाना प्रेमनगर में भी केस दर्ज पाए गए. वह स्मैक तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है.

Tags: Accused arrested, Dehradun Crime News, Dehradun police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें