बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट : हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. विकासनगर में उप जिला अस्पताल के टॉयलेट में एक बच्ची को जन्म देकर एक मां फरार हो गई. बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि लोकलाज के डर से महिला बच्ची को छोड़कर गई है. देहरादून पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, 23 साल की एक युवती प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची. उसके साथ एक युवक भी था. बताया जा रहा है कि युवक ने जो पर्चा बनवाया था, उसमें उसने युवती का नाम प्रीति और उम्र 23 साल लिखवाई थी. इस बीच युवती टॉयलेट गई, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद वे बच्ची को टॉयलेट में छोड़कर फरार हो गए.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब सफाईकर्मी ममता ने टॉयलेट में बच्ची को पड़े हुए देखा. वह फौरन बच्ची को उठाकर प्रसव रूम में ले आई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मंजू राणा ने नवजात की नाजुक हालत देखते हुए उसे ड्रिप चढ़ाई. बच्ची के मिलने की खबर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद उनके सहयोग से मासूम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया गया है.
सूचना मिलने पर बाजार चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों व स्टाफ से इसकी जानकारी ली. उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी. उनमें एक युवक और युवती अस्पताल से बाहर की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. जांच में पता चला है कि 23 वर्षीय लड़की ने अस्पताल का पर्चा बनवाया था. जिसके बाद उसने अस्पताल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर युवक के साथ निकल गई. चौकी प्रभारी ने कहा कि युवक-युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द पुलिस उन तक पहुंच जाएगी.
विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी ने शौचालय में नवजात के पड़े होने की सूचना दी थी. उसे जन्म देनेवाली मां वहां नहीं थी. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिली. नवजात की तबीयत खराब हो रही थी, लिहाजा उसका इलाज किया गया और फिर उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को सभी जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Dehradun Crime News, Dehradun news, Uttarakhand news