राजधानी देहरादून की चार सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरु हो गई है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के स्मार्ट सिटी इलाक़े में 8.1 किलोमीटर लंबी सड़कें तैयार की जाएंगी. बता दें कि आगरा, जबलपुर, भोपाल, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में स्मार्ट रोड पर काम शुरू हो गया है.
के लिए चयनित लगभग हर शहर में स्मार्ट रोड बनाई जानी है. देहरादून की चार अलग-अलग सड़कों में 1.5 किलोमीटर से लेकर 2.9 किलोमीटर सड़क तक का चयन किया गया है.
रोड बनाने में प्रति किलोमीटर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है और इस कायाकल्प में में कुल 190 करोड़ की लागत आने का अनुमान है.
दिखेंगी ही नहीं स्मार्ट होंगी भी. इन सड़कों के नीचे सीवर लाइन बिछाने के साथ ही अंडर ग्राउंड मल्टीयूटीलिटी डक्ट और ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे. सड़कों के ऊपर बिजली और टेलीफोन के खंभे नहीं होंगे. ऐसी सभी लाइनें मल्टीयूटिलिटी डक्ट से डाली जाएंगी.
सड़कों पर सेंसर युक्त लाइटें होंगी, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ होंगे और साथ ही स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की चार मुख्य सड़कों को स्मार्ट रोड में बदलने का काम बरसात के तत्काल बाद सितंबर माह से शुरू कर दिया जाएगा. स्मार्ट रोड बनाने का ज़िम्मा भारत सरकार के उपक्रम ब्रिज एंड रूफ लिमिटेड को सौंपा गया है.
कुल 8.1 किलोमीटर लंबाई की इन सड़कों का निर्माण चार अलग-अलग सड़कों पर होना है. ये हैं...
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ आशीष श्रीवास्तव के अनुसार काम शुरु होने के बाद यह प्रोजेक्ट सवा साल में पूरा होगा. आशीष चौहान ने कहा कि इस दौरान चूंकि सड़कों की खुदाई होगी इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. श्रीवास्तव विश्वास दिलाते हैं कि इस दौरान पहले ही सूचना दे दी जाएगी कि आज कहां काम हो रहा है ताकि लोगों को परेशानी कम हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 17, 2019, 15:30 IST