उत्तराखण्ड में वन विभाग ने एक टोल फ्री नंबर-1926 जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी जंगल और जंगली जानवरों से जुड़ी सूचनाएं दर्ज करा सकते हैं. उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष एक बड़ी समस्या है. 70 फ़ीसदी से ज़्यादा क्षेत्रफल में जंगल होने के कारण प्रदेश में जंगली जानवर भी बड़ी संख्या में हैं और इसलिए इंसानों के साथ उनका टकराव अक्सर होता है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में जानवर मारे जाते हैं और हर साल दर्जनों इंसानों को भी जान से हाथ धोना पड़ता है.
मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने के लिए वन विभाग समय-समय पर नए प्रयोग करता है. ऐसी घटनाओं को कम करने के लिए वन विभाग ने गुरुवार को टोल फ्री नंबर-1926 जारी किया. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह टोल फ्री नंबर लांच किया.
यह नंबर चौबीस घंटे काम करेगा. मकसद यह है कि समय पर विभाग को सूचना मिल जाए ताकि रिस्पॉंस टाइम कम से कम किया जा सके. इसे ऐसे समझिए आपके घर के आस-पास, गांव में गुलदार दिखता है या घर मे सांप घुस जाता है या फिर जंगल मे आग लग जाती है तो आप इसकी सूचना-1926 नंबर पर दे सकते हैं. इसके अलावा कहीं वन भूमि पर कोई अतिक्रमण कर रहा है तो भी आप 1926 पर फ़ोन करके बता सकते हैं.
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक, मुख्यालय पराग मधुकर धकाते का कहना है कि एक सेंट्रलाइज़्ड नंबर की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इससे अब सूचनाएं तुरंत मिलेंगी तो एक्शन भी उतनी ही जल्दी किया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2020, 11:29 IST