सुबह प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव का दाह-संस्कार के लिए नालापानी श्मसान घाट लाने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमकर विरोध करने लगे.
देहरादून. दो दिन के अंदर ही एक बार फिर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के दाह-संस्कार को लेकर देहरादून में बवाल हो गया. रविवार को भी कोविड-19 संक्रमण के बाद मारे गए व्यक्ति के दाह-संस्कार को लेकर हंगामा हुआ था. दून के नालापानी शमशान घाट में इस बवाल की वजह से एक दूसरे व्यक्ति का दाह-संस्कार भी अटक गया. आखिर पुलिस-प्रशासन को मामले में दखल देना पड़ा और काफ़ी देर तक समझाने-बुझाने के बाद अंतिम संस्कार हो सके लेकिन इस शर्त पर कि अबसे नालापानी में कोविड-19 संक्रमण से मारे गए किसी व्यक्ति का दाह-संस्कार नहीं होगा.
गेट पर ताला
आज सुबह प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव का दाह-संस्कार के लिए नालापानी श्मसान घाट लाने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमकर विरोध करने लगे. भीड़ ने शमसान घाट के गेट पर ताला लगा दिया और कोविड-19 संक्रमित शव को किसी और जगह ले जाने की की बात कही. इसकी वजह से अपने परिजन के दाह संस्कार के लिए पहुंचा एक और परिवार भी फंस गया.
मामला ज्यादा बिगड़ते देख प्रशासन ने थाना रायपुर पुलिस को बुलाया जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला. स्थिति इतनी ख़राब हो गई कि पुलिस को शमसान घाट के गेट पर लगा ताला तोड़ना पड़ा. मौके पर पहुंची सीओ रायपुर पल्लवी त्यागी और पुलिस की टीम को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आगे से नहीं लाएंगे संक्रमित लोगों के शव
इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि स्थानीय जनता को अस्वाशन दिया गया है और अब कोविड-19 संक्रमित रहे मृतकों के लिए दाह-संस्कार के लिए अलग ज़मीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे से कोरोना संक्रमित रहे मृतक के दाह संस्कार के लिए कोई और जगह ढूंढी जाएगी.
इसके बाद ही दोनों शवों का दाह-संस्कार किया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus in India, Dehradun news, Lockdown. Covid 19, Uttarakhand news