रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वालीं डॉ. जसलीन कालरा बुजुर्गों व जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निःशुल्क फिजियोथेरेपी देती हैं. वह समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों को ट्रीटमेंट देती हैं, तो वहीं अनाथालय, वृद्ध आश्रम में जाकर भी अपनी सेवा देती हैं. डॉक्टर जसलीन कौर तीर्थनगरी ऋषिकेश की पहली महिला फिजियोथैरेपिस्ट हैं. इसके अलावा वह फिटनेस दीवा और ‘आयरन लेडी’ का खिताब भी जीत चुकी हैं.
News18 Local से बातचीत के दौरान डॉ. जसलीन कालरा ने बताया कि उन्होंने बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी करने के बाद बेंगलुरु में जॉब की और उसके बाद वहीं से मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी किया और फिर ऋषिकेश स्थित अपने घर पर ही एक छोटा सा क्लीनिक शुरू किया. उस दौरान उन्हें कई ऐसे लोग भी नजर आए, जिन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत तो होती थी, लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं होता था. तभी से डॉ जसलीन कालरा ने जरूरतमंद लोगों के लिए कैम्प लगाकर उन्हें थेरेपी देना शुरू कर दिया.
डॉ जसलीन कालरा कहती हैं कि हमारी कोशिश रहती है कि हम सभी को दर्द से राहत दे सकें और अगर कोई सक्षम नहीं है, तो उसे भी ट्रीटमेंट लेने का पूरा अधिकार है.
डॉ.जसलीन कालरा अब तक 25 से 30 हजार मरीजों को ट्रीटमेंट दे चुकी हैं, जिनमें तमाम लोगों को वह मुफ्त ट्रीटमेंट में दे चुकी हैं. डॉ जसलीन स्कूल कॉलेजों में अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाती हैं. इसके अलावा वह वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम जाकर भी लोगों को ट्रीटमेंट देती हैं.
कोरोना काल मे डॉ जसलीन कालरा ने घरों में जाकर लोगों की सेवा की है. समाज के लिए इतना करने के बावजूद डॉ जसलीन कालरा का मानना है किइंसान को अगर कोई काम करना है, तो वह बाएं हाथ से करें और दाहिने हाथ को पता न चले. इसलिए वह इस बात का ज़िक्र नहीं करती कि अब तक उन्होंने 15 वर्ष में कितने लोगों को निःशुल्क ट्रीटमेंट दिया है.
डॉ. जसलीन कालरा से ट्रीटमेंट लेकर ठीक होने वाले हरीश बताते हैं कि सिलेंडर फटने के कारण वह पूरी तरह से जल चुके थे. उनके शरीर से पस निकलता था और वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते थे. फिर उन्हें 6 महीने तक डॉ जसलीन कालरा ने मुफ्त ट्रीटमेंट दिया, जिससे उनकी सेहत में सुधार हुआ. इस तरह के कई मरीजों और बुजुर्गों के दर्द को दूर करने का काम देहरादून की डॉ जसलीन कालरा कर रही हैं, जिन्हें कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
अगर आप भी किसी जरूरतमंद या बुजुर्गों को निःशुल्क फिजियोथैरेपी दिलाना चाहते हैं, तो आप डॉ जसलीन कालरा के Physiohealing Home Care and Rehabilitation Center पर जा सकते हैं, जो देहरादून में त्यागी रोड पर स्थित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news