देहरादून में कुत्ते की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस हुआ है (प्रतीकात्मक तस्वीर) (News18 Hindi)
रिपोर्ट- विशाल गर्ग
देहरादून. कुत्ते की बेरहमी से हत्या करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. मामला उत्तराखंड का है जहां की राजधानी देहरादून में एक कुत्ते की मौत के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दरसअल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईएसबीटी परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अब कुत्ते की हत्या के आरोप मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिन पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन पर आरोप है कि उन्होंने आईएसबीटी परिसर के भीतर कुत्ते की पहले बेरहमी से हत्या की और उसके बाद सबूत नष्ट करने की नीयत से कुत्ते के शव को परिसर में ही दबा दिया. कुत्ते की हत्या और शव को दफनाए जाने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी राजकुमार सूरी को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस में शिकायत करने के बाद साक्ष्य को लेकर जब राजकुमार सूरी से पूछा गया तो उन्होंने जिस जगह पर कुत्ते कि शव को दफनाया गया था, उस स्थान पर पुलिस को सबूत मिलने की बात कही.
इसके बाद पुलिस ने आईएसबीटी परिसर के भीतर ही कुत्ते का शव बरामद कर लिया और शव का पोस्टमार्टम किया गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर इस केस की पूरी कड़ी जुड़ी हुई है. पशु प्रेमी राजकुमार सूरी का कहना है कि इस पूरे मामले में उन्हें पुलिस का पूरा साथ मिला है, जिसके चलते कुत्ते का शव बरामद हुआ और शव का पोस्टमार्टम भी हुआ है. दो धाराओं में अभी मुकदमा दर्ज हुआ है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ भी सकती है.
कुत्ते की हत्या के मामले में मुकदमा का यह पहला मामला राजकुमार सूरी के सामने नहीं है, इससे पहले भी वह एक मामले में एक कुत्ते की हत्या के मामले में कुछ लोगों को सजा दिलवा चुके हैं, इसलिए उन्हें इस बार भी उम्मीद है कि जिस तरीके से बेजुबान जानवर की हत्या की गई है,तो इस मामले भी आरोपियों को सजा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Attack of stray dogs, Dehradun news, Uttarakhand news