धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
राजधानी देहरादून के चारों तरफ जंगलों में लगी आग ने दून घाटी को गैस के चैम्बर में तब्दील कर दिया है. पौ फटने के साथ ही लोगों को शहर के चारों तरफ धुआं-धुआं ही नजर आने लगता है. जो दिन ढलने के साथ और गहरा होता जाता है. लोगों को घरों में भी धुएं की महक साफ महसूस होती है. जंगलो में आग लगने से राख और धुएं के बारीक कण लोगों की सांसों में जहर घोल रहे हैं.
शहर की कई कॉलोनियों में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आग की वजह से शहर के कई हिस्सों में राख भी जम गई है. एक ओर देहरादून का पारा सोमवार को चालीस डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
अब आग लगने से फैला धुआं और राख लोगों के लिये नई मुसीबत बन गई है. अब इस नई मुसीबत से निपटने के लिये एक मात्र सहारा इंद्रदेव का ही है. यानि बारिश नहीं हुई, तो दूनवासियों की मुसीबत और बढ़ सकती है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. पहाड़ में लगी आग ने दून वैली की आब-ओ -हवा को जहरीला बना दिया है. देहरादून से सटे पर्वतीय क्षेत्र में आग लगने के कारण शहर के कई इलाकों में धुआं भर गया है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire