उत्तराखंड के केदारनाथ से ग्लेशियर टूटने की खबर है (फाइल फोटो)
केदारनाथ. बड़ी खबर उत्तराखंड से है जहां केदारनाथ में ग्लेशियर टूटने की सूचना है. ये घटना पैदल मार्ग की है. केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव गदेरे में ग्लेशियर टूटा है. बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है.
सोशल मीडिया में पैदल मार्ग का वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर ग्लेशियर टूटा है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से लगातार बर्फबारी हो रही है जिसका सीधा असर आगामी यात्रा की तैयारियों पर भी पड़ रहा है.
केदारनाथ पैदल मार्ग में ग्लेशियर टूटने के मामले की एसडीएम ऊखीमठ ने भी पुष्टि की है. इस घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग भी एक्टिव हो गया है. केदारनाथ में बदलते मौसम पर प्रशासन की है नजर है. मालूम हो कि पहाड़ों में लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बद्रीनाथ धाम में मंगलवार की देर शाम को एक बार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई थी, वहीं पिछले 3 दिनों से बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे धाम में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. खराब मौसम की वजह से बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य भी प्रभावित हो गए हैं
.
Tags: Glacier Burst, Glacier Disaster, Uttarakhand Glacial Burst