शादी के मंडप से दूल्हा सीधा एग्जाम देने के लिए पहुंच गया.
पुल्कित शुक्ला
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां दूल्हा (groom) शादी के बाद दुल्हन (bride) को लेकर अपने घर नहीं गया. बल्कि उसने ड्राइवर से कहकर गाड़ी को घुमवा लिया और सीधा एग्जाम देने के लिए पहुंच गया. दूल्हे के इस कदम से एग्जाम सेंटर (exam center) पर हर कोई हैरान था. मंडप से एग्जाम देने के लिए दूल्हा सजधज के पहुंचा था. वहीं दुल्हन दूल्हे के एग्जाम देने के दौरान बाहर कार में उसका इंतजार करती रही.
वकालत की पढ़ाई कर रहे तुलसी प्रसाद की कि हरियाणा के हिसार में शादी हुई, जबकि सोमवार की सुबह ही उसका एलएलबी का एग्जाम भी था. ऐसे में दूल्हे ने अपनी दुल्हन जो साथ लिया और समय को साधते हुए एग्जाम देने सीधा कॉलेज पहुंच गया. कॉलेज और एग्जाम हॉल में मौजूद शिक्षक और परीक्षार्थी भी सजे धजे दूल्हे को देखकर हैरान रह गए.
पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया की शादी के जोड़े में जिस छात्र ने पेपर दिया उसका एलएलबी का लास्ट सेमेस्टर का पेपर था. अगर वो एग्जाम छोड़ता तो उसे पूरे एक साल का नुकसान हो जाता इसलिए उसने शादी के मंडप से सीधे कॉलेज आकर देने की परमिशन ली थी. दो घंटे की परीक्षा के दौरान उसकी दुल्हल बाहर गाड़ी में इंतजार करती रही.
पारिवारिक रीति रिवाजों को निभाने और करियर को साथ लेकर चलने मे कई बार कठनाईयां पेश आने लगती है और ऐसे हालात में एक को चुनना मजबूरी बन जाता है लेकिन हरिद्वार के इस नए दूल्हे ने दोनों जिम्मेदारियों को साथ निभाकर नई मिसाल पेश की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bride and groom story, Uttrakhand ki news
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!