'सिख फॉर जस्टिस' के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर धमकी दी है.
रिपोर्ट: सतेन्द्र बर्त्वाल
देहरादून. प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक (G20 Summit in Ramnagar) को लेकर धमकी दी है. रामनगर, ऊधम सिंह नगर और देहरादून के कई लोगों को रविवार शाम को कथित तौर पर गुरपतवंत सिंह की ओर से धमकी भरी कॉल की गई, जो कि प्री रिकॉर्डेड थी. कॉल रिकार्डिंग में खुद को गुरपतवंत सिंह पन्नू बताकर धमकी मिली कि G20 में पहुंचने वाले डेलिगेशन रामनगर खालिस्तान का हिस्सा है, यह कोई भारत का हिस्सा नहीं है. अब हर स्टेशन के साथ एयरपोर्ट पर खालिस्तान अपने झंडे लगाएगा. साथ ही उसने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी चेतावनी दी है कि अगर किसी समर्थक पर किसी भी प्रकार के मुकदमे दर्ज हुए, तो उसकी जिम्मेदारी सीएम की होगी. उसने उस कॉल में बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही है.
वहीं, मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ विभिन्न नंबरों की जांच में एसटीएफ को लगाया गया है.
रामनगर में तीन दिन होगी जी20 बैठक
आपको बता दें कि रामनगर में तीन दिन 28 से 30 मार्च तक जी20 बैठक में 20 देशों के डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने भी खासी तैयारियां की हैं. इसी बीच रविवार को पन्नू की इस तरह की धमकी भरे कॉल से यकायक हलचल शुरू हो गई. शाम के वक्त से लोगों के पास विभिन्न भारतीय नंबरों से काल आना शुरू हो गई. इसमें पन्नू धमकी भरे अंदाज में पहले मेहमानों को बोल रहा है. कह रहा है कि रामनगर भारत का हिस्सा नहीं बल्कि खालिस्तान का हिस्सा है. रात तक यह मामला डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में भी आ गया. उन्होंने इसकी तत्काल एसटीएफ से जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. एसटीएफ ने इन तमाम नंबरों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान समर्थक अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का स्वघोषित सरगना खुद को बताता है, जो विदेश में बैठकर पंजाब और हरियाणा में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रचता रहा है. पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च पर खालिस्तान समर्थकों के हमले और हिंसक झड़प के केंद्र में भी पन्नू ही बताया जाता है.
.
Tags: Dehradun news, G20 Summit, Uttarakhand news, Uttarakhand Police
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल