उत्तरकाशी. चारधाम यात्रा 2022 के प्रवेश बैरियर्स पर बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को रोककर वापस भेजा जा रहा है. सरकार के इस निर्णय पर उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रर्दशन किया. एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने आज मणिकर्णिका घाट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल समाधि के लिए भागीरथी नदी में उतरे. इस दौरान भारी पुलिस बल मणिकर्णिका घाट पर मौजूद थी. होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नदी में जल समाधि के लिए उतरे. इस दौरान पुलिस के जवानों ने होटल व्यवसायी को नदी में उतर कर बलपूर्वक बाहर निकाला.
वहीं होटल कारोबारी की नाराजगी को देखते हुए भाजपा गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी मौके पर पहुंचे. लेकिन होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार जिस निर्णय को 3 माह पहले लेना था वह सरकार तीन दिन पहले ले रही है. होटल में एडवांस बुकिंग है लेकिन यात्री हरिद्वार से ऊपर नही आ पा रहा हैं. गंगोत्री विधायक के ठोस अश्वशन के बाद ही होटल व्यवसाय से जुड़े लोगो को शांत कराया जा सका.
उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यात्रियों को ऋषिकेश के भद्रकाली बैरियर पर रोक कर पंजीकरण के लिए कहा जा रहा है. कई यात्रियों को पंजीकरण के बारे में जानकारी नहीं हैं, जिसके बाद उनको वापस भेजा जा रहा है. शैलेन्द्र ने कहा कि इस निर्णय से होटल व्यवसायियों को खासा नुकसान हो रहा है, तीर्थयात्री अपनी बुकिंग निरस्त करवा रहे हैं. जो निर्णय सरकार को तीन माह पहले लेना वह निर्णय सरकार 3 दिन पहले ले रही है.
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा सरकार यात्रा को लेकर गंभीर है. होटल व्यवसायियों की मांग भी जायज है. उन्होंने इस मामले में सरकार के पर्यटन सचिव ,पर्यटन मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता की है. वह सीएम पुष्कर धामी से खुद इस मामले में वार्ता करेंगे. उम्मीद है जल्द मामले का हल निकाला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chardham Yatra, Uttarakhand news