रेल बजट ने उत्तराखंड वासियों को किया निराश, मसूरी को रेल लाइन से जोड़ने का सपना नहीं हुआ पूरा
देहरादून. उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand State) में अगर रेल बजट (Railway Budget) की बात करें तो यहां लोगों को निराशा हाथ लगी है. माना जा रहा था कि इस बार पिटारे से राज्य के लिए कुछ नई या पुरानी रेल लाइनों के लिए सौगात मिलेगी, जिसमें अंग्रेजों के ज़माने से शुरू हुई मसूरी-देहरादून रेल लाइन (Mussoorie-Dehradun Railway Route) भी शामिल होगी, लेकिन लोगों की आस धरी की धरी रह गई.
मसूरी को रेल लाइन से जोड़ने का सपना नहीं हुआ पूरा
इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट 2020 से मसूरी-देहरादून वासियों को बड़ी उम्मीद थी कि सरकार इस बजट में मसूरी-देहरादून रेल के लिए कोई सौगात देगी, लेकिन बजट में कुछ देखने को नहीं मिला. दरअसल, पहाड़ों की रानी मसूरी अंग्रेजों की पसंदीदा स्थानों में से एक थी, जिसे रेल लाइन से जोड़ने के लिए अंग्रेजों ने पहला प्रयास सन् 1896 में किया था. यह रेल लाइन हरिद्वार से मसूरी जानी थी, लेकिन दून के बड़े व्यापारियों के विरोध के चलते रेल लाइन को पहले देहरादून फिर दून से मसूरी ले जाने का निर्णय लिया गया.
लाखों के निवेश के बाद भी आज तक तैयार नहीं हुई कोई रूपरेखा
उन्होंने बताया कि पहाड़ों की रानी मसूरी को रेल लाइन से जोड़ने के लिए एक बार फिर सन् 1921 में कोशिशें शुरू हुई थी, जिसके लिए एक कंपनी तैयार की गई थी. देहरादून-मसूरी इलेक्ट्रिक ट्राम वे कंपनी लिमिटेड जिसने 36 लाख रुपए बजट से काम शुरू किया था. इस बजट में नाभा पंजाब के महाराजा रिपुदमन सिंह ने 10 लाख रुपए का निवेश किया था, जिसमें मसूरी राजपुर टनल का भी निर्माण शुरू हुआ था. इस इलेक्ट्रिक रेलवे नेटवर्क को राजपुर को मसूरी से झारीपानी और बरलोगगंज के माध्यम से जोड़ा जाना था.
इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों ने जिस रेल लाइन पर कार्य शुरू किया था, उस पर स्वतंत्र भारत में कोई रूपरेखा आज तक तैयार नहीं हो पाई. हालांकि देश के कई हिल स्टेशनों को रेलवे लाइन मिली, लेकिन मसूरी में रेल लाइन लगता है स्वतंत्र भारत में एक सपना बनकर ही रहेगा.
ये भी पढ़ें:- गांवों से लोगों के पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार जल्द शुरू करेगी काम
ये भी पढ़ें:- हर माह करीब 4 लाख मिलते हैं राज्य मंत्री रेखा आर्य को, 3 गुना बढ़ी है संपत्ति
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2020, Dehradun news, Rail Budget, Uttarakhand news
फिल्मों में पड़ती थी गाली, असल जिंदगी में थे महागुरुस्वामी, रजनीकांत तक छूते थे फेमस विलेन के पैर
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!