उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 18 से 25 मार्च तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया में राज्य की पांच संसदीय सीटों के लिए नामांकन किए जाएंगे. टिहरी संसदीय सीट के लिए देहरादून, अल्मोड़ा संसदीय सीट के लिए अल्मोड़ा, नैनीताल संसदीय सीट के लिए रुद्रपुर और पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट के लिए पौड़ी में और हरिद्वार सीट के लिए हरिद्वार में नामांकन पत्र खरीदे जाने का सिलसिला आज से शुरु हो गया.
नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने संबंधित रिटर्निंग अफसरों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. टिहरी संसदीय सीट पर पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ लेकिन नामांकन पत्र लेने वालों की भीड़ जुटी रहे.
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन सीपीआई के राजेंद्र पुरोहित, बसपा के अशोक पंवार, निर्दलीय रजनी रावत, कांग्रेस की आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता दौलत कुंवर समेत कई लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे.
खास बात यह है कि इस बार नामांकन प्रक्रिया के लिए चार दिन ही मिलेंगे. 18, 19, 22 और 25 को ही नामांकन पत्र खरीदे, जमा किए जा सकते हैं. 20 और 21 को होली की छुट्टी है और 23 को चौथे शनिवार और 24 को रविवार की छुट्टी है. नामांकन प्रक्रिया 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 18, 2019, 17:37 IST