जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है. शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने कहा कि ये बड़ा दुख है. लेकिन इस बात का गर्व है कि उनके पति ने देश और जनता के लिए त्याग किया. मुझे उनकी शहादत पर गर्व है.
शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा, "जो चले गए उनसे कुछ सीख लें, दुनिया में बहुत सी चीजें होती हैं. पर सबसे बड़ी चीज होती है कौन किसके लिए कितना बलिदान देता है. यह जरूरी नहीं होता है कि आप डिफेंस में रहते हुए ही यह कर सकते हो. अगर आप किसी और फील्ड में हो आप जॉब करते हैं या कुछ भी करते हो आपको अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए. ऐसा करने से बहुत सी चीजें तो अपने आप ठीक हो सकती हैं. अगर हम अपना काम ईमानदारी से करें तो बहुत से लोगों की जान तो वैसे ही बच जाएगी."
की पत्नी निकिता ने अंतिम विदाई के वक्त जो कुछ किया उसे देखकर पूरे देश की आंखें भर आईं. निकिता फूलों से सजे ताबूत में रखे अपने शहीद पति को देर तक निहारती रहीं. लेकिन उनकी आंखों के आंसू सूख चुके थे और इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर हर कोई स्तब्ध था.
अपने शहीद पति को फ्लाइंग किस (चूमते हुए) देते हुए अंतिम विदाई दी. ये तस्वीर जिसने भी देखी उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े. इससे पहले निकिता ने अपने शहीद पति को सैल्यूट भी किया.
बता दें, मेजर ढौंढियाल और निकिता की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी. उनकी शादी की सालगिरह 19 अप्रैल को है और मेजर ने निकिता से शादी की सालगिरह पर घर लौटने का वादा किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 09:30 IST