uk news:उत्तराखंड के हरिद्वार में शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना एक युवक को भारी पड़ गया
पुलकित शुक्ला, हरिद्वार
उत्तराखंड के हरिद्वार में शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना एक युवक को तब भारी पड़ गया जब वह महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन महिला का पति अचानक आ धमका. अपनी पोल खुल जाने के डर से महिला ने प्रेमी को चोर बता दिया. इतना सुनते ही महिला के पति ने युवक की है पिटाई कर दी और पुलिस को भी मामले की सूचना दी.
मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक 25 वर्षीय शादीशुदा महिला कि एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया. मंगलवार को जब महिला का पति घर पर नहीं था तो महिला ने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुला लिया. जब महिला का पति अचानक घर पर पहुंचा तो महिला ने झूठ बोलते हुए प्रेमी को चोर बता दिया और आरोप लगाया कि यह चोरी के इरादे से घर में घुसा है और उसे बंधक बना कर चोरी का प्रयास कर रहा था. इतना सुनते ही पति आग बबूला हो गया और युवक की धुनाई शुरू कर दी.
गुस्साया पति युवक पीटते हुए ज्वालापुर कोतवाली ले गया और उसे चोर बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने सच्चाई उगल दी. युवक ने बताया कि महिला के साथ उसकी दोस्ती चली आ रही है. इतना ही नहीं युवक ने महिला और उसके बीच की चैट भी पुलिस को दिखाई. सच्चाई सामने आते ही गुस्साए पति के पैरों तले जमीन निकल गई और वह मायूस होकर घर वापस लौट गया. ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि युवक का शांति भंग में चालान कर दिया गया है. साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई है.
.
Tags: Haridwar news, Love Story
इन 5 शाकाहारी फूड्स में नॉन वेज से भी ज्यादा होता है प्रोटीन ! शरीर को बना देंगे फौलादी, डाइट में करें शामिल
Rishab Shetty: नए संसद भवन की बहस के बीच Kantara स्टार ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग, उठाया मौका का फायदा
PHOTOS: PM मोदी की काशी के ये हैं 5 शानदार प्लेस, दुनिया भर से घूमने आते हैं टूरिस्ट