पीड़िता ट्रेन से जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. (सांकेतिक तस्वीर)
हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. झारखंड की एक नाबालिग लड़की को यहां लाकर पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे एक घर में जबरन बंधुवा मजदूरी करवाया जाने लगा. पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंची. रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन की उसपर नजर पड़ी, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने इन मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन को रेलवे स्टेशन के पास एक 13 साल की लड़की मिली. वह काफी घबराई हुई थी. टीम के सदस्यों ने उसे भरोसा दिलाते हुए पूछताछ की. पीड़िता ने बताया कि वह ट्रेन में बैठकर कहीं जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी. पीड़िता ने बताया कि वह झारखंड की रहने वाली है. पटवारी नाम का एक शख्स उसे देहरादून लेकर आया था.
पहले दुष्कर्म फिर बना दिया बंधुवा मजदूर :
पीड़िता का आरोप है कि पटवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर यहां एक घर पर बंधुवा मजदूरी करने के लिए छोड़ दिया. उसने उस घर में डेढ़ साल तक काम किया. इसके एवज में उसे एक भी रुपया नहीं दिया गया. थक-हारकर वह किसी तरह घर से भाग निकली. पीड़िता की आपबीती सुनकर सभी हैरान थे. जिसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और सुरक्षित जगह भिजवाया गया.
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज :
पीड़िता की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पटवारी नामक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो का मुकदमा दर्ज किया है वहीं जिस घर में मासूम को बंधुवा मजदूर बनाया गया था, उसके मालिक के खिलाफ जबरन काम कराने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस झारखंड में लड़की के परिजनों का भी पता लगा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news