टिहरी के जौनपुर क्षेत्र में शादी में एक दलित युवक की पिटाई के बाद मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नैनबाग में 9 साल की दलित बच्ची को घर से उठाकर रेप का मामला सामने आया है. देहरादून स्थित दून अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया गया है और अब उसकी हालत स्थिर है. इस मामले में अब भीम आर्मी भी सक्रिय हो गई है.
टिहरी के श्रीकोट में शादी समारोह में युवक से मारपीट के बाद मौत के मामले में बीजेपी-कांग्रेस ने अपने-अपने ढंग से राजनीति की थी. हरीश रावत मौन व्रत पर बैठे थे तो, प्रीतम सिंह पीड़ित के घर संवेदना जताने पहुंच गए थे. बीजेपी विधायक खजानदास तो मारे गए युवक के रिश्तेदार भी हैं. उन्होंने दोषियों की गिरफ़्तारी की मांग की थी.
अब उसी इलाक़े में एक नौ साल की मासूम बच्ची से बलात्कार का जघन्य अपराध सामने आया है. गुरुवार को मासूम अपने घर में अकेली थी तो 34 साल के पड़ोसी ने उससे रेप किया और फ़रार हो गया. आज बच्ची को मेडिकल के लिए दून महिला अस्पताल लाया गया. दून अस्पताल के सीएमएस केके टम्टा के अनुसार बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है.
आईजी गढ़वाल अजय रौतेला कहते हैं कि नैनबाग के थाना कैम्पटी में एससी एसटी एक्ट, धारा 376 आईपीसी के साथ ही पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
उत्तराखंड में संभवतः पहली बार भीम आर्मी भी सक्रिय नज़र आ रही है. भीम आर्मी के उत्तराखंड अध्यक्ष सुशील गौतम कहते हैं कि इस मामले को वह गंभीरता से उठाएंगे और श्रीकोट में दलित युवक की पिटाई-हत्या के मामले की तरह दबने नहीं देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 31, 2019, 17:46 IST