देहरादून की एक महिला के फोटो को अश्लील बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया.
हिना आजमी
देहरादून. मोबाइल ऐप के ज़रिये लोन लेना कई बार जी का जंजाल बन जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सामने आया है. यहां एक महिला को सस्ता लोन लेना महंगा पड़ गया. ऐप के ज़रिये उसे करीब 8500 रुपये का लोन मिला लेकिन इसके बदले में उससे पांच दिन में करीब 14 हजार रुपये वसूल लिये गए. इतना ही नहीं, महिला के फोटो के साथ अश्लील ट्रिक्स करते हुए आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल भी किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले को जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है. इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को उसने एक ऑनलाइन कंपनी से लोन लिया. लोन लेते ही कंपनी से जुड़े लोग उससे पैसे वापस मांगने लगे. उसने बताया उन्होंने पहले मामूली ब्याज बताया था लेकिन बाद में लोन की रकम पर ज्यादा ब्याज मांगने लगे. तब पीड़िता ने 12 जनवरी तक लोन की रकम ब्याज समेत लौटा दी. इसके बाद भी उसे छुटकारा नहीं मिला.
पीड़िता का आरोप है कि लोन देने वाले ऐप से जुड़े लोगों ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगे गए. वे बार-बार परेशान करने लगे. थक-हारकर महिला पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि ऑनलाइन लोन लेना पहले भी कुछ लोगों के साथ धोखा साबित हो चुका है इसलिए इस तरह पैसों का लेन देन करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए. सभी नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें और सत्यता जांचने के बाद ही अप्लाई करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Fraud, Dehradun news