लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं.
बलबीर परमार
चिन्यालीसौड़. उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले थे. इनके साथ एक पाकिस्तानी झंडा और लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी था. जंगल में इस सामग्री के मिलने से स्थानीय प्रशासन व जांच एजेंसियां सकते में थी. केंद्रीय व स्थानीय जांच एजेंसियां लगातार स्थानीय निवासियों से भी इस संबंध में जानकारी जुटा रही थी. हालांकि शुरु से ही यह माना जा रहा था कि उक्त सभी चीजें पाकिस्तान से ही उड़ कर आई हैं.
अब लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील की सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है. लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं, जिनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है. उक्त पोस्ट अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर की है.
पाकिस्तानी वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है औऱ ये बैनर गुब्बारे उन्होंने ही उड़ाए थे. अब पाकिस्तानी झंडे और लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़ कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है.
हिमाचल औऱ पंजाब में मिलते रहते हैं गुब्बारे
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पाकिस्थानी झंडे जैसे गुब्बारे अक्सर मिलते रहते हैं. इसके अलावा, पंजाब में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. दरअसल पंजाब का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है और ऐसे में गुब्बारे उड़कर भारतीय सीमा में पहुंच जाते हैं. हालांकि, पुलिस औऱ प्रशासन ऐसे मामलों पर सतर्कता बरतता है.
.
Tags: India pakistan, India pakistan war, Uttarakhand Police
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग