होम /न्यूज /उत्तराखंड /उत्तराखंड में  मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे, लाहौर हाईकोर्ट का वकील बोला-हमने उड़ाए थे

उत्तराखंड में  मिले पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे, लाहौर हाईकोर्ट का वकील बोला-हमने उड़ाए थे

लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं.

लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं.

Pakistan Flag and Balloons: पाकिस्तानी वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ...अधिक पढ़ें

बलबीर परमार

चिन्यालीसौड़. उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले थे. इनके साथ एक पाकिस्तानी झंडा और लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी था. जंगल में इस सामग्री के मिलने से स्थानीय प्रशासन व जांच एजेंसियां सकते में थी. केंद्रीय व स्थानीय जांच एजेंसियां लगातार स्थानीय निवासियों से भी इस संबंध में जानकारी जुटा रही थी. हालांकि शुरु से ही यह माना जा रहा था कि उक्त सभी चीजें पाकिस्तान से ही उड़ कर आई हैं.

अब लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील की सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है. लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं, जिनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है. उक्त पोस्ट अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर की है.

पाकिस्तानी वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है औऱ ये बैनर गुब्बारे उन्होंने ही उड़ाए थे. अब पाकिस्तानी झंडे और लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़ कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है.

हिमाचल औऱ पंजाब में मिलते रहते हैं गुब्बारे

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पाकिस्थानी झंडे जैसे गुब्बारे अक्सर मिलते रहते हैं. इसके अलावा, पंजाब में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. दरअसल पंजाब का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है और ऐसे में गुब्बारे उड़कर भारतीय सीमा में पहुंच जाते हैं. हालांकि, पुलिस औऱ प्रशासन ऐसे मामलों पर सतर्कता बरतता है.

Tags: India pakistan, India pakistan war, Uttarakhand Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें