रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. आजादी के पहले से अब तक राजधानी देहरादून का परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) काफी बदल गया है. आजादी के पहले यहां ब्रिटिश सेना की परेड हुआ करती थी, तभी इसका नाम परेड ग्राउंड रखा गया था. वहीं, जब देश आजाद हुआ, तो 15 अगस्त 1947 को यहां जश्न-ए- आजादी मनाया गया. उस दिन देहरादून के लोग यहां ब्रिटिश हुकूमत के देश छोड़ने के ऐलान का जश्न मना रहे थे. आजादी के बाद परेड ग्राउंड सांस्कृतिक और सामूहिक आयोजनों का मुख्य बिंदु बन गया. बच्चों के समर वेकेशन पर सर्कस व मेले का आयोजन किया जाने लगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं की बड़ी राजनीतिक रैलियां भी इस मैदान में हो चुकी हैं.
वर्तमान में देहरादून का परेड ग्राउंड बिल्कुल बदल गया है. स्मार्ट सिटी योजना प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया गया है, जिसमें वीआईपी स्टेज, लाइटिंग ,फूलों की सजावट और वर्षा के जल के संचय होने की व्यवस्था भी की गई है. देहरादून निवासी कुमार का कहना है कि पहले परेड ग्राउंड बिल्कुल ऐसा नहीं दिखाई देता था. यह बहुत बड़ा था. उन्होंने बताया कि वह जब 1977 में देहरादून आए थे, तो उन्होंने परेड ग्राउंड को एक सपाट मैदान के रूप में देखा था, जहां गर्मियों में बड़े-बड़े सर्कस लगाए जाते थे. जहां वह अपने परिवार और बच्चों के साथ जाते थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां दशहरा का बहुत बड़ा मेला लगता था. दूर-दूर से लोग यहां मेला देखने के लिए आते थे लेकिन अब स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड रेलिंग आदि लगाकर बंद कर दिया गया है और अब यहां सर्कस आदि भी नहीं लगाए जाते हैं.
देहरादून निवासी अनुराग का कहना है कि अब परेड ग्राउंड बहुत सुंदर लगने लगा है. पहले यहां पर सिर्फ कीचड़ और मिट्टी ही हुआ करती थी, लेकिन अब परेड ग्राउंड, स्मार्ट सिटी का स्मार्ट ग्राउंड लगने लगा है. पहले तो यहां मवेशी घूमा करते थे, लेकिन सब सुंदर पार्क, प्ले ग्राउंड, पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई है.
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऐतिहासिक परेड ग्राउंड का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें परेड ग्राउंड में बेहतरीन पार्किंग, वर्षा जल संचयन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. इसी के साथ ही परेड ग्राउंड के रखरखाव के लिए रैलिंग लगायी गयी है. सजावट के लिए फूलों की क्यारियां बनाई गई हैं. प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए लाइटें लगाई गयी हैं. राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए वीआईपी स्टेज बनवाया गया है. उन्होंने बताया कि मैदान में मल्टी यूटिलिटी डक्ट लगाए गए हैं, जिनसे पानी की निकासी हो सके और मैदान में कीचड़ न हो. परेड ग्राउंड में बनाया गया विशेष ट्रैक, लाइटें और रंग- बिरंगे खूबसूरत फूल ऐतिहासिक परेड ग्राउंड की शोभा बढ़ा रहे हैं.
बताते चलें कि साल 2019 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया था, लेकिन कोविड के चलते इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई. एक बार फिर परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का काम जोरों पर है. लगभग यह तैयार हो चुका है और उसका जल्द ही लोकार्पण भी किया जाएगा. करीब 23.63 करोड़ रुपये की लागत के साथ परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
.
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand news
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा