होम /न्यूज /उत्तराखंड /Dehradun News : परवीन पुरी ने बेजुबानों के नाम की जिंदगी, अब तक 4000 से ज्यादा कुत्तों को दिलाया शेल्टर

Dehradun News : परवीन पुरी ने बेजुबानों के नाम की जिंदगी, अब तक 4000 से ज्यादा कुत्तों को दिलाया शेल्टर

X
परवीन

परवीन पुरी ने साल 2016 में 'वॉइस ऑफ एनिमल' की शुरुआत की. 

देहरादून के ओल्ड सर्वे रोड निवासी परवीन पुरी सालों से बेजुबान जानवरों के लिए काम करती आ रही है, उन्होंने साल 2016 में ' ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हिना आज़मी

देहरादून. सड़कों पर सर्दी-गर्मी, भूख-प्यास झेलते हुए बेसहारा कुत्तों को डॉग लवर्स तक पहुंचाने के लिए देहरादून की परवीन अभियान चला रही है. वह सड़क से डॉगी को उठाकर डॉग लवर्स को देती है और उन्हे गोद लेने के लिए प्रेरित करती है . परवीन अपनी संस्था ” वॉइस ऑफ एनिमल ” के जरिए बेजुबान जानवरों की मदद कर रही है. देहरादून के ओल्ड सर्वे रोड निवासी परवीन पुरी सालों से बेजुबान जानवरों के लिए काम करती आ रही है. परवीन ने बताया कि साल 2014 में उन्होंने अपने पति को खो दिया था. अपने बच्चों के साथ वह अपना जीवन बिताने लगी. उन्होंने एक बार देखा कि सड़क पर पैदा होने वाले कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है और सड़क दुर्घटना से भी इनका बहुत नुकसान होता है .

जिसके बाद उन्होंने अपनी कॉलोनी के 70 कुत्तों को खाना खिलाना शुरू किया. तभी से उन्होंने जानवरों के दर्द को समझना शुरू किया. परवीन पुरी ने साल 2016 में ‘वॉइस ऑफ एनिमल’ की शुरुआत की. इसी के साथ ही उन्होंने यह प्रण लिया कि वह अपने जीवन में जितना इन बेजुबान जानवरों की मदद कर सकती है, वह करेंगी और उन्हें शेल्टर उपलब्ध करवाएंगी. बस फिर क्या था, परवीन ने अपना सफर शुरू कर दिया और आज तक वह इस राह पर चल रही हैं.

लोगों को समझना है कठिन
परवीन जगह-जगह से निराश्रित कुत्तों के बच्चों को उठाकर उन्हें अडॉप्ट करवाती है. डॉग लवर्स को डॉग्स मिल जाता है और डॉग्स को सिर पर छत और परिवार मिल जाता है. परवीन बताती है कि उन्हें लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि लोग पहली बात स्ट्रीट डॉग पालना नहीं चाहते, दूसरा यह कि फीमेल डॉग को लेना कोई पसंद नहीं करता इसीलिए वह उन्हें समझाती है और उसकी नसबंदी का खर्च खुद देती है. बेजुबान जानवरों पर अगर खर्च की बात करे तो उनके इलाज में हजारों रुपये खर्च करने से भी परवीन परहेज नहीं करती हैं. वह अपने बच्चों की तरह उनसे प्यार करती है. उनकी डाइट और जरूरत का पूरा ख्याल रखती हैं.

बेजुबान जानवरों के लिए मोदी से अपील
परवीन का कहना है कि सरकार या किसी मंत्री की तरफ से बेजुबान जानवरों के लिए कुछ काम नहीं किया जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने हर तबके के लिए अलग-अलग बजट के साथ कई योजनाएं चलाई लेकिन आज तक इन बेजुबान पशुओं के लिए, उनके शेल्टर और उनके ट्रीटमेंट के लिए कोई पहल नहीं की है. उन्होंने इन बेजुबान जानवरों के लिए भी कुछ करने की अपील की है. परवीन का कहना है कि जब उनके बच्चों की पढ़ाई पूरी हो जाएगी और वह अपने काम पर लग जाएंगे, तो वह इन बेजुबानों की सेवा में और भी ज्यादा समय देंगी.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें