गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की ज्वेलरी और हजारों की नकदी बरामद की है. पुलिस को यह
पुलिस ने आरोपी चोरों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार भी बरामद की है. पुलिस की मानें तो पकड़े गये सभी आरोपी चोर सैंडी गिरोह के सदस्य हैं. बता दें कि सैंडी गिरोह की पहचान अपहरण, लूट, फिरौती आदि मामलों में है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य कुछ माह पूर्व से देहरादून में कमरा लेकर रह रहे थे. इन चोरों ने सहसपुर थाना क्षेत्र के छरबा में 17 सितंबर की रात को चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी चोरों के पास से चोरी के अधिकतर सामान बरामद कर लिये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2018, 00:15 IST