देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों की फाइलों में इन चारों के कारनामे दर्ज हैं.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 28 अप्रैल को हुई चेन स्नैचिंग की 6 घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का यूपी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यूपी की शामली पुलिस ने इस गिरोह के सरगना जुगनू को गिरफ्तार किया है.
दरअसल देहरादून में 28 अप्रैल को 6 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. यहां डोईवाला थाना क्षेत्र, रायपुर थाना क्षेत्र, कैंट थाना क्षेत्र, पटेलनगर थाना क्षेत्र और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं से पुलिस महकमे के भी कान खड़े हो गए. इस घटना के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों को भी तलब किया था.
इसके बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने अगले दिन यानी 29 अप्रैल को सभी थाना इंचार्जों को 48 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि लुटेरे अगर नहीं पकड़े गए तो सभी को पद मुक्त कर दिया जाएगा. लेकिन न तो एसएसपी के निर्देश पर पुलिस कुछ कर पाई ओर न ही कप्तान ने अपने आदेशों पर कोई कार्रवाई की. दून पुलिस इन लुटेरों की तलाश में खाक छानती रही और उधर यूपी की शामली पुलिस इन लुटेरों को पकड़कर ले गई.
ये भी पढ़ें- देहरादून-हरिद्वार सहित 6 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, रुड़की के स्टेशन मास्टर को मिली चिट्ठी
इस पूरी वारदात का तानाबाना बुनने वाले मुख्य आरोपी की पहचान जुगनू के रूप में हुई है, जो देहरादून के सहसपुर में रहने वाले बाबूराम का बेटा है. इसके अलावा शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में स्थित अहमदगढ़ गांव में रहने वाले बुध सिंह के बेटे सोनू, झिंझाना थाना क्षेत्र के खानपुर जाटान गांव के रहने वाले दरियाव के बेटे बिल्लू और झिंझाना के रहने वाले राजकुमार के बेटे कन्हैया के रूप में हुई है. देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों की फाइलों में इनमें कारनामे दर्ज हैं.
वहीं मामले में शामली के एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने वारदात का खुलासा करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी. साथ ही बताया की मास्टरमाइंड जुगनू देहरादून का ही रहने वाला है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं और 2014 में देहरादून में हुई डकैती मामले में भी फरार चल रहा था.
यूपी की शामली पुलिस के इस कारनामे ने देहरादून पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजधानी देहरादून में एक साथ हुई चैन स्नैचिंग की कई वारदातों ने देहरादून पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी थी.
.
Tags: Dehradun news, Dehradun police, Shamli news
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर