हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने के लिए दून पुलिस तरह-तरह की ड्राइव चला रही है. गौरा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन के साथ-साथ हर थाने में महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो महिला हेल्प डेस्क के जरिए पीड़ित महिलाओं की मदद कर रही हैं. देहरादून में थाना वार सीयूजी नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन और हर थाने में महिला हेल्प डेस्क सिस्टम को मजबूत बनाया जा रहा है.
देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि राजधानी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस पहले ही सतर्क है .अभी हाल ही में राजधानी के सभी थानों में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें एस आई रैंक की महिला पुलिस अधिकारी तैनात की गई है. इसके अलावा क्षमता के अनुरूप महिला कॉन्स्टेबल भी तैनात की गई है.
गौरा शक्ति ऐप के 97% मामलों का निस्तारण :
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह भी बताया कि अब तक राजधानी में गौरा शक्ति ऐप पर कुल 12 हजार रजिस्ट्रेशन किया गया है . इनमें जितनी भी शिकायतें आई हैं उनमें से करीब 97 फीसदी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शहरी इलाकों के थाना क्षेत्रों में ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई महिला किसी भी तरह कानूनी मदद चाहती है, तो वह गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड करें और वहां पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी शिकायत दर्ज करे.
अन्य माध्यमों से भी दर्ज की जा सकती है शिकायत :
उन्होंने कहा कि देहरादून पुलिस महिला सुरक्षा के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है.देहरादून में महिला हेल्पलाइन नंबर 9411112780 के माध्यम से घरेलू हिंसा या अन्य किसी अपराध से पीड़ित महिलाएं इस नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकती हैं.महिला या पुरुष से जुड़े साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है.इसके अलावा डायल 112 में भी तत्काल मदद के लिए महिलाएं संपर्क कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news