उत्तारखंड के एक कार्यक्रम में शिरकत करतीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
देहरादून. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री आवास में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया, इस दौरान राष्ट्रपति ने 2 हजार करोड़ की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा, हरिद्वार में 132 किलोवाट के पावर हाउस और रुद्रप्रयाग में कालीगंगा जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन हुआ.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर राष्ट्रपति के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. अपने पहले दौरे पर उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नई परियोजनाओं से लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि में आना, मैं अपना सौभाग्य मानती हूं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले सालों में देश में नंबर वन राज्य बनेगा.
गवर्नर गुरमीत सिंह ने कहा राष्ट्रपति के उत्तराखंड आने से यहां का कण-कण ऊर्जावान महसूस कर रहा है, और यहां के ज्यादातर परिवारों में से कोई न कोई सदस्य देश की सेवा में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राष्ट्रपति से उत्तराखंड आने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया, इसके लिए धन्यवाद. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सैनिक परिवार के बेटे के घर में एक दिन तीनों सेनाओं की प्रमुख आएंगी, ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था, और ये उत्तराखंड के सवा करोड़ निवासियों के लिए गर्व की बात है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति को कंडाली के रेशों से बनी हुई शॉल भेंट की. इस शॉल पर उत्तराखण्ड की प्राचीन लोककला शैली थापे को उकेरा गया है, साथ ही राष्ट्रपति को उत्तराखंड की लोक कला शैली थापे और ऐपण के मिश्रण से तैयार स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Draupadi murmu, President Draupadi Murmu, Uttarakhand news
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!