रिपोर्ट- हिना आजमी
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के समुद्र तट, नदियों के किनारे और जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए कई साल पहले ‘पुनीत सागर अभियान’ शुरू किया था. वहीं, इस अभियान में राष्ट्रीय कैडेड कोर (NCC) अहम भूमिका निभा रहा है. देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज (DAV PG College Dehradun) के छात्र भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कैडेट देहरादून की नदियों और जल स्त्रोतों को बचाने के लिए प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सजग कर रहे हैं बल्कि खुद नदियों के किनारे उतरकर प्लास्टिक आदि निकालकर साफ सफाई करने का संदेश दे रहे हैं.
डीएवी कॉलेज के एनसीसी के इंचार्ज मेजर अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पुनीत सागर अभियान शुरू किया था, जिसके तहत सबसे पहले देश के समुद्री तटीय क्षेत्रों और नदियों के किनारों पर सफाई के लिए प्रेरित किया गया. एनसीसी के तमाम कैडेट्स ने लोगों को जागरूक किया और जल स्त्रोतों से प्लास्टिक का कचरा भी इकट्ठा किया. एनसीसी कैडेट्स की सराहना की गई और बाद में देश के तमाम जल स्रोतों को बचाने के लिए एनसीसी यानी राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा नदियों, झीलों, समुद्र तटों और अन्य जल स्रोतों को साफ करने के लिए इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन पुनीत सागर अभियान में लोगों को जोड़ा गया.
कैडेट सचिन ने बताया कि हम देहरादून के जल स्रोतों के निकट बसे इलाकों में जाकर, नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से जल स्रोतों की स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं, तो मुख्य बाजारों में भी अपनी टोली लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करते हैं. उनका कहना है कि हम तो कोशिश कर ही रहे हैं कि उत्तराखंड के प्राकृतिक जल स्रोत स्वच्छ और साफ बने रहें. इसके अलावा लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि वैसे तो धरती पर बड़ी संख्या में पानी की मात्रा है, लेकिन पीने योग्य पानी सीमित है, इसीलिए जितना पानी है, उसे ढंग से इस्तेमाल करते हुए पानी के स्रोतों को बचाया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, NCC, Pm narendra modi