ऋषिकेश धीरे-धीरे काफी महंगा होता जा रहा है.
ऋषिकेश. कलकल बहती गंगा (Ganga), सामने मणिपुर पर्वत और आसमान को चूमती नरेंद्र नगर की पहाड़ियों की तलहटी में बसा ऋषिकेश (Rishikesh) यूं तो ऋषि मुनियों की धरती के रूप में अपनी पहचान रखता है, लेकिन यहां के एडवेंचर स्पोर्ट्स और भारतीय योग ने पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित किया है. यही कारण है कि तीर्थ नगरी अब पर्यटन नगरी में तब्दील हो गई है. इसी वजह से देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश का रुख करने लगे हैं और इसका सीधा असर यहां की प्रॉपर्टी पर (Property) भी पड़ा है. करीब 10 किलोमीटर के दायरे में फैला ऋषिकेश धीरे-धीरे गांव को भी अपनी जद में लेने लगा है.
एक लाख की आबादी वाला ऋषिकेश धीरे-धीरे नगर निगम बन गया है. यही नहीं, पहाड़ों से पलायन का असर सीधा ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में पड़ा है. साथ ही योग और आश्रम के लिए बड़ी संख्या में देशभर के संत ऋषिकेश में भूमि तलाशने लगे हैं. सुकून भरी जिंदगी और एजुकेशन हेल्थ और ट्रांसपोर्टेशन की सारी सुविधाएं ऋषिकेश में उपलब्ध हैं, जिसके चलते यहां पर अब मिडिल क्लास के लिए रहना संभव नहीं रहा है.
ऋषिकेश में जमीन की कीमत आसमान छू रही है
गौरतलब है कि उत्तराखंड में ऋषिकेश की भूमि रिकॉर्ड तोड़ कीमतों में बिक रही है. ऋषिकेश में प्रॉपर्टी के जानकार अनिल कुकरेती का कहना है कि जो जमीन 10 साल पहले चंद लाखों रुपये में मिल जाती थी, आज वह मेन ऋषिकेश शहर में एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपये प्रति गज के हिसाब से बिक रही है. यही नहीं, जहां इंटीरियर एरिया है वहां भी कीमत आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं, जिसके पीछे ऋषिकेश में तेजी से महानगरों से आ रहे ग्राहक हैं, जो गंगा तट पर रहना चाहते हैं. जबकि स्वर्ग आश्रम, तपोवन और कौड़ियाला ऐसे एरिया है जहां जमीन टूरिज्म और होटल से संबंधित लोगों के लिए मुनाफे का सौदा है. जबकि यहां जमीन की कीमत मुंह मांगे रेट पर मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Price of any property, Property investment, Property rate news, Property value, Rishikesh, Rishikesh news, Rishikesh Temple
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?