News18 के मंच राइजिंग उत्तराखंड से खुलकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रिपोर्ट: कमल चौहान
देहरादून. News18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ नाम से शुक्रवार को खास कार्यक्रम हुआ, जिसमें उत्तराखंड की बात हुई. उत्तराखंड के विकास की बात हुई. उत्तराखंड की कला और संस्कृति की बात हुई. राजनीति जगत के दिग्गज इसमें शामिल हुए और बेबाकी से अपनी बात रखी, तो वहीं राज्य की संस्कृति को बचा रहे लोग भी न्यूज़ 18 के मंच पर पहुंचे. उत्तराखंड की अस्मिता पर बात हुई, राज्य की विविधता पर बात हुई, और सबसे खास बात उत्तराखंड को अगले दशक का लीडर बनाने पर बात हुई.
देहरादून में आयोजित हुए ‘राइजिंग उत्तराखंड’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कानून बनाने जा रहे हैं, और सभी के लिए एक समान कानून होगा. सीएम ने कहा कि UCC हमारा तुष्टिकरण नहीं है. राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा तुष्टिकरण का कोई भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत है, हम धर्मांतरण के लिए सबसे कड़ा कानून लाए हैं.
राहुल गांधी को ठण्ड न लगना शोध का विषय
मुख्यमंत्री ने कहा ‘वैश्विक मंच पर भारत की छवि बदली है और G-20 की अध्यक्षता मिलना गौरव की बात है. राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी की यात्रा का कोई वजूद नहीं है और उन्हें ठंड न लगना शोध का विषय है.’
भू-कानून राज्य के हित में फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अविरल गंगा-निर्मल गंगा का एक्शन प्लान तैयार किया. 132 गंदे नालों को बंद किया गया. साथ ही कहा कि भू-कानून राज्य के हित में फैसला है और हम सटीक आंकलन के बाद ही फैसले लेते हैं. वहीं अंकिता हत्याकांड पर CM धामी ने कहा कि अंकिता के आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की गई और सख्त धाराएं लगाईं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.
जोशीमठ आपदा पर कही ये बात
राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जोशीमठ आपदा से करीब 900 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया. सीएम धामी ने कहा घर छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. उन्होंने कहा पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand Rising