Advertisement

स्मार्ट सिटी में 'स्मार्ट' हो गया बिंदाल पुल, गायत्री मंत्र-श्लोक...और भी बहुत कुछ खास

Last Updated:

देहरादून की जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के साथ-साथ देहरादून के पार्कों, पुलों आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

X
title=

हिना आज़मी/ देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारा जा रहा है. जहां एक तरफ इसकी सड़कों को सुंदर बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी के पुलों को भी खूबसूरत और आकर्षक बनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के राजपुर रोड, परेड ग्राउंड, पलटन बाजार और तिब्बत मार्केट के इलाके को निखारने की कोशिश की गई. इसी कड़ी में चकराता रोड पर बिंदाल पुल को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से पुल के दोनों तरफ सीएनसी एमएस कटिंग शीट लगाई गई है, जिस पर दाईं ओर DEHRADUN और बाईं ओर UTTARAKHAND बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है, जो लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है. आज की पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यहां गायत्री मंत्र, संस्कृत में श्लोक आदि लिखे गए हैं. बिंदाल पुल पर कई वॉल वॉशर लाइटें भी लगाई गई हैं, जो ब्रिज की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं.

हर किसी को आकर्षित कर रहा ब्रिज
देहरादून के रहने वाले जीवन ने कहा कि वह कई सालों से देहरादून में रहकर जॉब कर रहे हैं. वह अक्सर ही बिंदाल पुल से गुजरते हैं. कई दिनों से उन्हें यह पुल बहुत अलग लग रहा है. उन्होंने कहा कि पहले जब वह इस रास्ते से गुजरते थे, तो बिंदल नदी और पुल पर गंदगी देखकर उन्हें खराब लगता था लेकिन अब जिस तरीके से इसे कवर किया गया है और यहां बहुत ही अच्छे डिजाइन की शीट और लाइट लगाई गई हैं, तो यह पुल हर किसी को आकर्षित कर रहा है.
स्मार्ट सिटी को निखारने की कवायद
देहरादून की जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के साथ-साथ देहरादून के पार्कों, पुलों आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बच्चों के लिए झूले, नई जेनरेशन के लिए स्मार्ट सेल्फी प्वाइंट और शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बेहतरीन एलईडी लाइट लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून शहर पर्यटन स्थल के तौर पर काफी मशहूर है, इसीलिए बाहर से आने वाले पर्यटकों के जेहन में देहरादून की सुनहरी छाप रहे, ऐसा हम प्रयास कर रहे हैं.
homeuttarakhand
स्मार्ट सिटी में 'स्मार्ट' हो गया बिंदाल पुल, गायत्री मंत्र-श्लोक...और भी बहुत कुछ खास
और पढ़ें