उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून (Dehradun) जिले के पथरिया पीर मोहल्ले में जहरीली शराब (
) पीने से हुई सेवानिवृत्त जवान समेत 6 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने शराब तस्कर (Liquor Smuggler) गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर ने पुलिस की पूछताछ में कई अन्य तस्करों के नामों का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने फरार चल रहे बीजेपी नेता (BJP Leader) अजय सोनकर और अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वाले 6 लोगों में पथरिया पीर मोहल्ले के रहने वाले 43 वर्षीय राजेंद्र, 30 वर्षीय गुड्डू, 53 वर्षीय पूर्व सैन्यकर्मी शरण सिंह, 35 वर्षीय सुरेंद्र, 23 वर्षीय आकाश और 40 वर्षीय इंदर शामिल हैं. दूसरी तरफ जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए 7 लोगों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. जहरीली शराब की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग (
पथरिया पीर 45 नेशविला इलाके के लोगों ने पड़ोस में रहने वाले गौरव पुत्र जसवंत सिंह पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाया था. पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर आरोपी युवक गौरव, अजय सोनकर और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था.
मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी गौरव और अजय सोनकर की तलाश में पुलिस टीमों ने रात भर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने एक आरोपी (गौरव) को गणेश मंदिर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी गौरव पहले भी वर्ष 2012 और 2015 में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 22, 2019, 08:18 IST