रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. वेडिंग सीजन में ज्वेलरी बाजार में दूल्हा, दुल्हन के साथ ही दुल्हन की बहन व सहेलियों के लिए खास तरह के ज्वलेरी डिजाइन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. देहरादून के पलटन बाजार में इस बार नए आइटम देखे जा रहे हैं. मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के लिए भी अलग ज्वेलरी आई है. और ये नये डिजाइन लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. राधिका बताती हैं यहां गढ़वाली नथ, गुलबंद और पौंची काफी डिमांड में है, लेकिन अब टर्किश ज्वेलरी युवाओं को भाने लगी है.
इस बार सबसे खास यह है कि हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए बाजार में अलग तरह की ज्वेलरी बेची जा रही है. इन पर दुल्हनिया, दुल्हन की बहन, दुल्हन की सहेली और दुल्हन की भाभी लिखा हुआ है. अगर आपके घर में शादी है और आप भी इनमें से दुल्हन की कुछ हैं, तो इस आर्टिफिशियल ज्वेलरी से अपनी भावनाओं का इजहार कर सकती हैं. इनकी कीमत 300 रुपये से शुरू है. इनके अलावा इस बार और भी बहुत कुछ आकर्षक है.
टर्किश ज्वेलरी
अगर आप शादी समारोह में खुद को क्लासी और वेस्टर्न लुक देना चाहते हैं, तो टर्किश ज्वेलरी आजमाइए. आजकल ट्रेंड में चल रही है. यह गोल्ड में भी उपलब्ध है. सुनार के पास मिल जाएगी और इसके दाम सोने के रेट पर तय होते हैं.
बाहुबली झुमके
ये झुमके इन दिनों काफी ट्रेंडी हो गए हैं. अगर आप हेवी ज्वेलरी का लुक चाहते हैं, तो आप बाहुबली झुमके ट्राय करें जो कश्मीरी झुमकों की तरह दिखते हैं.
माथा पट्टी
दुल्हन के सिर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला आभूषण है. इसके अलावा बन हेयर ऐसेसरीज, मांग टीका, पोनी टेल होल्डर ऐसेसरीज, मांग टीका व पासा आदि दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
परम्परागत जेवर
देहरादून के बाजारों में सुनारों के पास वैसे तो महाराष्ट्र, साउथ इंडियन और टर्किश जैसी विदेशी ज्वेलरी भी मिल रही है लेकिन संस्कृति से जुड़े लोग उत्तराखंड के परंपरागत आभूषणों को ही प्राथमिकता देते हैं. गुलबन्द, नथ, मांग टीका और पौंची जैसे आभूषण लेना कई लोग पसंद करते हैं. इस पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानों पर इन गहनों की अच्छी रेंज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Gold jewelery merchant
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!