महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
रिपोर्ट : हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पिता अपनी सौतेली बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. इतना ही नहीं, हैवान पिता ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. मां-बेटी ने परेशान होकर घर छोड़ दिया और दूसरी जगह रहने लगीं. आरोपी फिर भी नहीं माना, तो लड़की की मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र की है. थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी उम्र 38 साल है तथा बेटी 15 साल की है. पति की मौत के बाद वह 6 साल पहले अनिल नाम के शख्स के संपर्क में आई. दोनों की दोस्ती हो गई और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.
सौतली बेटी पर पिता रखता था गंदी नजर
महिला का आरोप है कि शुरुआत में सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ समय पहले अनिल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वह अपनी सौतेली बेटी पर गंदी नजर रखने लगा. एक दिन उसने बेटी को मजबूर कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.थक-हार कर मैने पुलिस के पास गई और मुकदमा दर्ज कराया .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका