होम /न्यूज /उत्तराखंड /अपात्र हैं तो जमा करा दें राशन कार्ड वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार

अपात्र हैं तो जमा करा दें राशन कार्ड वरना कार्रवाई के लिए रहें तैयार

देहरादून के ज़िला पूर्ति कार्यालय में बाकायदा ड्राप बॉक्स रखवाया गया है, जिसमें गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाने वाले कार्रवाई से बचने के लिए अपने अपात्र राशन कार्ड जमा करा सकते हैं.

देहरादून के ज़िला पूर्ति कार्यालय में बाकायदा ड्राप बॉक्स रखवाया गया है, जिसमें गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाने वाले कार्रवाई से बचने के लिए अपने अपात्र राशन कार्ड जमा करा सकते हैं.

अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो खबर आप से जुड़ी है... सरकार ने गलत आय प्रमाण पत्र देकर राशन कार्ड बनवाने वालों पर कार् ...अधिक पढ़ें

देहरादून के ज़िला पूर्ति कार्यालय में बाकायदा ड्राप बॉक्स रखवाया गया है, जिसमें गलत जानकारी देकर राशन कार्ड बनवाने वाले कार्रवाई से बचने के लिए अपने अपात्र राशन कार्ड जमा करा सकते हैं. दरअसल खाद्य विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को कार्ड जमा कराने को कह दिया है और देहरादून में अभी तक 40 लोगों ने अपने राशन कार्ड जमा भी करा दिए हैं. दरअसल डीएसओ ऑफिस में उन लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही थी जिनके राशन कार्ड नहीं बने थे. ऐसे में लोगों ने अपात्र लोगों के राशन कार्डों को लेकर भी अधिकारियों को शिकायत की थी जिसके बाद खाद्य विभाग अपात्रों के राशन कार्डों को लेकर सख्त हो गया है.

नोटिस जारी 

देहरादून के ज़िला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी का कहना है कि विभाग ने अपात्र लोगों को अपने राशन कार्ड  जमा कराने का निर्देश दे दिया है. साथ ही जो अपात्र पाया गया तो उन पर नोटिस भेजकर करवाई का अल्टीमेटम दे दिया है.

लोग भी इस बात से भी काफी खुश हैं उनका कहना है कि कई लोग ऐसे हैं जो वाकई में गरीब हैं और उनको राशन की सख़्त ज़रूरत है लेकिन कई अपात्र लोग राशन सरकार द्वारा गरीबों को दिया जा रहा राशन ले रहे हैं. जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड जमा कराने आए प्रेम माथुर ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड था जो उन्होंने अब जमा करा दिया है.



खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद कुछ लोग तो जाग गए हैं और अपने राशन कार्ड जमा करा रहे हैं लेकिन जो अब भी गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे हैं उन पर खाद्य विभाग नज़रें तरेर रहा है.

Tags: Dehradun news, Rashan Card, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें