रिपोर्ट : हिना आज़मी
देहरादून. अगर आप राजधानी देहरादून में रहते है और आपने अपने कमर्शियल वाहन का टैक्स जमा नहीं करवाया है, तो तुरंत ही जमा करवा दे क्योंकि अब परिवहन विभाग ऐसे लोगों पर सख्ती कर रहा है. वाहन कर नहीं देने वाले लोगों को आरसी जारी की जा रही है. इसके बाद उनके वाहनों को डिफॉल्टर घोषित कर उनपर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग का 62 करोड़ रुपये वाहन स्वामियों पर बकाया है. ऐसे में परिवहन विभाग टैक्स वसूली के लिए अभियान चला रहा है.
टैक्स न देने वाले वाहन स्वामियों की आरसी जारी की जाएगी. यदि वह फिर भी नहीं टैक्स जमा करते है, तो उनके वाहन को डिफॉल्टर घोषित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उन्हें कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे. अगर आप इन सब फजीहत से दूर रहना चाहते हैं, तो वक्त पर अपना वाहन कर जमा करवाएं. उन्होंने बताया कि 31 मार्च से पहले बकायेदार अपने वाहन टैक्स जमा कर करना होगा , अन्यथा उन्हें पेनल्टी भी देनी होगी.
मिल सकता है टैक्स में थोड़ा बहुत छूट
लंबे वक्त से वाहन कर ना जमा करने वाले खुशबू ने बताया कि उनके भाई की स्कूल वैन पर करीब दो लाख का टैक्स बकाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ऐसे ही स्कूल बंद थे और स्कूल खुले भी तो गांव के लोग अपने बच्चों की स्कूल गाड़ी की फीस नहीं जमा करते थे. उन्होंने बताया कि कामकाज ढीला होने के कारण भाई जॉब के लिए दिल्ली चला गया. आरटीओ देहरादून की तरफ से लंबे समय तक कोई नोटिस नहीं आया लेकिन अचानक अब दो लाख रुपये के टैक्स का नोटिस घर आया है तो हम यहां आए है .उन्होंने बताया कि हमने जब आरटीओ सुनील शर्मा से अपनी परेशानी का जिक्र किया, तो उन्होंने बताया कि विभाग पूरी तरह से ऐसे लोगों पर बोझ भी नहीं डालेगा. थोड़ी बहुत छूट मिल जाएगी लेकिन बड़े बकायेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
विभाग कर रहा कुर्की की तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक, टैक्स वसूली को लेकर बकायेदारों को नोटिस भेजे जाने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अब आरटीओ देहरादून द्वारा आरसी जारी कर टैक्स वसूली करने की योजना परिवहन विभाग ने बनाई है. इसके बाद ऐसे वाहनों को विभाग डिफॉल्टर घोषित कर उनकी कुर्की कार्रवाई करेगा. अब तक कई बकायेदारों के पते पर नोटिस भेजे गए हैं.देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार, कोटद्वार सहित सभी परिवहन कार्यालयों में बकायेदारों की सूची तैयार कर आरसी काटी जा रही है.
.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news