होम /न्यूज /उत्तराखंड /आज खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, भक्तों को नहीं होगी 'दर्शन' की इजाजत

आज खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, भक्तों को नहीं होगी 'दर्शन' की इजाजत

केदारनाथ के कपाट बुधवार को खोले जाएंगे.

केदारनाथ के कपाट बुधवार को खोले जाएंगे.

केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट को परंपरागत तरीके और फूलों से सजाया जा रहा है. इसके कपाट को खोले जाने का समय ...अधिक पढ़ें

    रुद्रप्रयाग. केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट को परंपरागत तरीके और फूलों से सजाया जा रहा है. इसके कपाट को खोले जाने का समय आ गया है. केदारनाथ मंदिर भगवान शंकर (Lord Shankar) का धाम है. इसे बुधवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोला जाना है. मुख्य द्वार खुलने पर मंदिर के मुख्य पुजारी सहित केवल 16 लोग उपस्थित रहते हैं. लॉकडाउन लागू होने के कारण मंदिर में अब भक्तों के लिए 'दर्शन' की अनुमति नहीं होगी. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है.




    26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है चारधाम यात्रा
    उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. बीते 26 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामके कपाट खुलने के साथ ही इस पवित्र यात्रा की शुरुआत हो गई. चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ ही अब लोगों को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार है, जिसे 29 अप्रैल को खोला जाएगा. लेकिन इससे पहले सोमवार को परंपरागत रूप से बाबा केदार की डोली निकाली गई. कड़ाके की ठंड और हड्डी गला देने वाली बर्फ के बीच श्रद्धालु नंगे पांव ही बाबा केदार की डोली लेकर केदारनाथ धाम की ओर बढ़ चले हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी लॉकडाउन है. उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में लोग अपने घरों में कैद हैं. बावजूद इसके जिसने भी इस मनोहारी दृश्य को देखा, वह विभोर हो गया.

    आदि शंकराचार्य ने की थी स्थापना
    बुधवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व सोमवार को बाबा केदार की डोली को लेकर बर्फ और कड़ाके की ठंड के बीच पूरे सम्मान के साथ भक्त केदरनाथ धाम की तरफ बढ़ते गए. आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) के द्वारा बनाए गए केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए साल में 6 महीने ही खोले जाते हैं. डोली फिलहाल केदारनाथ पहुंचेगी और परसों यानी बुधवार को विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. मान्यता है कि डोली उठाने वाले भक्त नंगे पैर ही डोली को लेकर जाते हैं.

    ये भी पढ़ें -

    पुजारियों की हत्या: उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को फोन कर जताई चिंता

    COVID-19: गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 5 नए केस, 134 हुई संक्रमितों की संख्या

    Tags: Kedarnath, Kedarnath Temple, Lockdown, Uttarakhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें