रोडवेज़ स्टेशन में खड़ी 3 बसों में बुधवार व गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई. बसों में आग लगते ही पूरे स्टेशन में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया.
बताया जा रहा है कि बसों में आग लगने की घटना के दौरान आसपास करीब एक दर्जन बसें और खड़ी थीं. जिन्हें फायर ब्रिगेड और पुलिस की सूझबूझ से वहां से हटाकर बचाया गया और बड़ा हादसा किसी तरह टल गया. यह भी गनीमत रही कि रात होने के चलते रोडवेज बस स्टेशन खाली था यानी वहां लोगों की भीड़ नहीं थी.
फिलहाल आग लगने के कारणों का साफ तौर पर खुलासा नहीं हुआ है. एक तरफ, पुलिस जांच कर रही है तो प्रथमदृष्टया लोगों को यह मामला नशा करने वालों का लग रहा है. लोगों की मानें तो अक्सर रात को एकांत में बसों की आड़ में नशा करने वाले सक्रिय रहते हैं. पुलिस ने अभी हालांकि इस मामले में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को लोगों ने बताया कि कुछ लोग वहां नशा कर रहे थे. आग लगने और पुलिस के आने को देख भाग खड़े हुए जबकि इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि नगर में नशे की लत के शिकार असामाजिक तत्वों के कारण अपराध बढ़ रहे हैं, जिन पर नकेल कसने की पुलिस की कोशिशें नाकाफी ही रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 11:54 IST